Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान NDA सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में गरीबी है महंगाई है और बेरोजगारी है लेकिन सरकार को इन सबकी कोई चिंता नहीं है। सरकार सिर्फ मुफ्त राशन बांटने में ही खुश है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि वे हर बार परिवारवाद की बात करते हैं लेकिन बिहार आकर देखिए कि खुद उनके गठबंधन में क्या चल रहा है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने पहले भी कहा था कि इन लोगों के लिए विशेष व्यवस्था कर एक आयोग बना देना चाहिए। जैसे जमाई आयोग बना है वैसे ही जीजा आयोग भी बना दिया जाए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चिराग पासवान के साले को पद दिया गया है संतोष मांझी के जीजा को भी पद मिला है और एक सांसद के पति को भी जिम्मेदारी दे दी गई है। अब तो मेहरारू आयोग भी बन जाना चाहिए क्योंकि अफसर लोग अपनी पत्नियों की पोस्टिंग में लगे हैं। तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार आकर हम पर हमला बोलते हैं लेकिन अपने ही गठबंधन में जो चल रहा है उस पर एक शब्द नहीं बोलते। उन्होंने यह भी कहा कि अब तो आरएसएस कोटा भी लागू हो गया है। हम मुख्यमंत्री से जानना चाहते हैं कि कितने मंत्री आरएसएस कोटे से बने हैं।
भाजपा जदयू के नेताओं और बिहार के सभी भ्रष्ट अधिकारियों के दामाद, जीजा और पत्नियों को सेटल करने के लिए अलग-अलग आयोग ढूंढने के बजाय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को "जमाई आयोग", "जीजा आयोग" और "मेहरारू आयोग" बना देना चाहिए!
जदयू भाजपा में चुनाव जीत कर आने वाले विधायक, सांसद हाशिए पर… pic.twitter.com/OymvqSV5Hy
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) June 17, 2025
हवाई अड्डों की घोषणा पर सवाल
तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार द्वारा बिहार में छह नए छोटे हवाई अड्डों के निर्माण को मंजूरी देने के फैसले पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इन हवाई अड्डों की योजना तो 2015 में ही बनाई गई थी अब जाकर सिर्फ घोषणा हो रही है। उन्होंने पूछा कि सिर्फ हवाई अड्डे बना देने से क्या होगा जब हवाई जहाज के किराए इतने ज्यादा हैं कि आम आदमी सोच भी नहीं सकता। प्रधानमंत्री ने कहा था कि चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा करेगा लेकिन आज की हालत यह है कि किराया आसमान छू रहा है और सरकार चुप है।
बिहार को क्या मिला 11 साल में, पूछे सवाल
प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि वे जितनी बार चाहें बिहार आ सकते हैं लेकिन पहले यह तो बताएं कि इन 11 सालों में बिहार को क्या दिया है। एक चीनी मिल तक दोबारा शुरू नहीं कर पाए। जब उनसे पूछा गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की चर्चा है तो तेजस्वी ने कहा कि यह लोकतंत्र है जो चाहे आ सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में नीतीश सरकार ने कई आयोगों का पुनर्गठन किया है जैसे बाल संरक्षण अधिकार आयोग, अल्पसंख्यक आयोग, मछुआ आयोग, अनुसूचित जाति आयोग और सवर्ण आयोग। इन सभी में नेताओं के रिश्तेदारों और परिवार के लोगों को समायोजित कर दिया गया है। इस पर हम लगातार सवाल उठाते रहेंगे और जनता को सच्चाई बताते रहेंगे।