Homeताजा खबरेBlueSky: क्या ब्लूस्काई के ब्लू चेक वेरिफिकेशन से बदल जाएगा सोशल मीडिया...

BlueSky: क्या ब्लूस्काई के ब्लू चेक वेरिफिकेशन से बदल जाएगा सोशल मीडिया का खेल? यूजर्स को मिलेगा फर्जी खबरों से बचाव

BlueSky, जो कि जैक डॉर्सी द्वारा लॉन्च किया गया था, अब माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X से मुकाबला करने के लिए नई सेवाओं के साथ आ रहा है। इस बार कंपनी ने अपनी नई सेवा ब्लू चेक वेरिफिकेशन की घोषणा की है। हालांकि इस प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता और उपयोगकर्ता X से कम हैं, लेकिन कंपनी लगातार नए फीचर्स और सेवाएं पेश कर रही है।

ब्लू चेक वेरिफिकेशन से मिलेगा क्या फायदा?

ब्लू चेक वेरिफिकेशन का मुख्य उद्देश्य फर्जी अकाउंट्स से निपटना है। आजकल कई लोग दूसरों के नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल करके फर्जी अकाउंट बनाते हैं। इससे यह पहचानना मुश्किल हो जाता है कि कौन सा अकाउंट असली है और कौन सा नहीं। इस समस्या से निपटने के लिए ब्लूस्काई ने ब्लू चेक वेरिफिकेशन सेवा लॉन्च की है, ताकि यूजर्स आसानी से असली अकाउंट्स को पहचान सकें।

BlueSky: क्या ब्लूस्काई के ब्लू चेक वेरिफिकेशन से बदल जाएगा सोशल मीडिया का खेल? यूजर्स को मिलेगा फर्जी खबरों से बचाव

X पर ब्लू टिक के लिए पेमेंट करना होता है

आपको बता दें कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर ब्लू टिक पाने के लिए आपको एक महीने या सालाना सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होता है और इसके लिए आपको काफी पैसे भी चुकाने होते हैं। जबकि ब्लूस्काई पर ऐसा कोई शुल्क नहीं होगा और यूजर्स बिना किसी खर्च के ब्लू चेक वेरिफिकेशन प्राप्त कर सकेंगे।

फर्जी अकाउंट्स को रोकने में मदद

ब्लूस्काई ने यह फैसला लिया है कि शुरुआत में वह कुछ चुनी हुई एजेंसियों के साथ काम करेगा। ये एजेंसियां अपनी टीम के सदस्य के अकाउंट को वेरिफाई कर सकेंगी। इसके बाद इन यूजर्स के अकाउंट्स पर एक ब्लू चेक मार्क होगा, जिससे बाकी यूजर्स आसानी से पहचान सकेंगे कि यह अकाउंट वेरिफाई है। इसके अलावा, ब्लूस्काई ने एक मॉडरेशन टीम का भी गठन किया है, जो हर ब्लू चेक की जांच करेगी और इसकी प्रामाणिकता को सुनिश्चित करेगी।

ब्लूस्काई का कदम होगा फर्जी अकाउंट्स और स्पैम मैसेजों को रोकने में सहायक

ब्लूस्काई का यह कदम फर्जी अकाउंट्स के निर्माण को रोकने में मदद करेगा और इससे स्पैम मैसेजों का फैलाव भी कम होगा। अक्सर फर्जी अकाउंट्स के माध्यम से सेलेब्रिटीज और राजनेताओं के नाम से गलत खबरें फैलती हैं। ब्लूस्काई के इस कदम से ऐसी समस्याओं पर काबू पाया जा सकेगा और यूजर्स को फर्जी जानकारी से बचाया जा सकेगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular