BSNL recharge plan: आज के समय में मोबाइल फोन हमारी ज़िंदगी का बहुत जरूरी हिस्सा बन चुका है। बिना मोबाइल के कुछ घंटे भी बिताना मुश्किल हो जाता है। हमारी रोज़मर्रा की ज़्यादातर चीजें अब मोबाइल पर निर्भर हो गई हैं। चाहे बात करना हो या इंटरनेट चलाना हर काम मोबाइल से ही होता है। लेकिन मोबाइल तभी तक काम करता है जब तक उसमें कोई वैध रिचार्ज प्लान होता है। जैसे ही रिचार्ज खत्म होता है वैसे ही मोबाइल बस एक डिब्बा बनकर रह जाता है।
महंगे प्लान से जेब पर बोझ
आजकल प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां एक महीने के रिचार्ज के लिए भी भारी रकम वसूल रही हैं। एक बेसिक प्लान के लिए भी लोगों को 250 से 300 रुपये तक देने पड़ते हैं। ऐसे में हर महीने रिचार्ज करवाना एक झंझट भरा काम बन गया है। कई बार लोग भूल जाते हैं और नंबर बंद हो जाता है जिससे परेशानी और बढ़ जाती है। लेकिन सरकारी कंपनी बीएसएनएल अब भी पुराने दामों पर प्लान दे रही है जो राहत की बात है।
अगर आप बीएसएनएल का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो हम आपको एक ऐसे शानदार प्लान के बारे में बताएंगे जो पूरे साल आपको रिचार्ज की टेंशन से मुक्त कर देगा। बीएसएनएल के पास सबसे ज़्यादा लंबी वैधता वाले प्लान हैं। कंपनी के पोर्टफोलियो में 70 दिन से लेकर 365 दिन तक के प्लान मौजूद हैं। आप अपनी ज़रूरत और बजट के अनुसार कोई भी प्लान चुन सकते हैं। लेकिन जिस प्लान की सबसे ज़्यादा चर्चा हो रही है वह है 1198 रुपये वाला साल भर चलने वाला प्लान।
1198 रुपये में सालभर की सुविधा
बीएसएनएल के इस सस्ते प्लान में आपको 365 दिन यानी पूरे 12 महीने की वैधता मिलती है। इस प्लान की कीमत मात्र 1198 रुपये है। इसमें ग्राहकों को लोकल और एसटीडी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए कुल 300 मिनट मिलते हैं। इसके साथ हर महीने 3 जीबी इंटरनेट डाटा भी दिया जाता है। इतना ही नहीं हर महीने 30 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। अगर आप बहुत ज्यादा कॉल या इंटरनेट इस्तेमाल नहीं करते हैं तो यह प्लान आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अब अपने नेटवर्क को भी तेज़ी से सुधार रही है। कंपनी 4जी टावर लगाने के काम को बहुत तेज़ी से पूरा कर रही है। जून महीने तक कंपनी ने एक लाख टावर लगाने का लक्ष्य रखा था जिसमें से करीब 85 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी हाल ही में कहा था कि बीएसएनएल बहुत जल्द 5जी की दिशा में भी कदम बढ़ाएगी। यानी आने वाले समय में बीएसएनएल का नेटवर्क और भी मज़बूत और तेज़ हो जाएगा।