Budget 2023 में सस्ते होंगे मोबाइल और टीवी।
Budget 2023 में केंद्र सरकार ने मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग को लेकर बड़ा ऐलान किया है. बजट 2023 के लागू होने के बाद देश में मोबाइल फोन्स सस्ते हो सकते हैं. सरकार ने मोबाइल फोन्स में इस्तेमाल होने वाले कुछ पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी को घटाने का ऐलान किया है। इसके अलावा, सरकार ने मोबाइल फोन को पावर देने वाली लिथियम आयन बैटरी पर भी कस्टम ड्यूटी घटाई है। वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन्स और टीवी के कुछ पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी को घटाया है, जिससे देश में इन डिवाइसेस की मैन्युफैक्चरिंग बढ़ सके। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कैमरा लेंस पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर 2.5 परसेंट किया गया है। वहीं लिथियम आयन बैटरी पर भी कस्टम ड्यूटी को कम किया गया है। इसके अलावा ओपन सेल LED TV पैनल पर कस्टम ड्यूटी को भी घटाकर 2.5 परसेंट कर दिया गया है। इसका मतलब है कि स्मार्टफोन्स और टीवी सस्ते होंगे। सरकार ने मंगलवार को Economic Survey 2022-23 पेश किया था।
Report : Akshay Dhawan