Homeशिक्षाCCIL Recruitment: कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में सरकारी नौकरी पाने का...

CCIL Recruitment: कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका

CCIL Recruitment: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की तरफ से निकली भर्ती आपके लिए बेहतरीन मौका है। मैनेजमेंट ट्रेनी और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें कॉरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट cotcorp.org.in पर जाकर आवेदन करना होगा। यह मौका उन युवाओं के लिए खास है जो कृषि क्षेत्र या अकाउंट्स और मार्केटिंग में करियर बनाना चाहते हैं।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर दिए गए भर्ती सेक्शन में जाना है। वहां से संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें। अब उम्मीदवारों को पहले खुद को रजिस्टर करना होगा। पंजीकरण के बाद आवेदन फॉर्म भरें और उसे सबमिट करें। फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट जरूर निकालें। यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और उम्मीदवारों को आवेदन करते समय सभी जरूरी दस्तावेज साथ में रखने चाहिए।

CCIL Recruitment: कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका

कुल कितने पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 32 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इनमें मैनेजमेंट ट्रेनी अकाउंट्स के लिए 10 पद रखे गए हैं। वहीं मैनेजमेंट ट्रेनी मार्केटिंग के लिए भी 10 पद हैं। इसके अलावा जूनियर कमर्शियल एग्जीक्यूटिव के लिए 10 पद और जूनियर असिस्टेंट कॉटन टेस्टिंग लैब के लिए 2 पद निकाले गए हैं। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता और अन्य मानदंडों की जानकारी आगे दी जा रही है।

शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए

मैनेजमेंट ट्रेनी अकाउंट्स के लिए उम्मीदवार के पास एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट या एग्रीकल्चरल मैनेजमेंट में एमबीए की डिग्री होनी चाहिए। मैनेजमेंट ट्रेनी मार्केटिंग के लिए उम्मीदवार को सीए या सीएमए की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। जूनियर कमर्शियल एग्जीक्यूटिव के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी एग्रीकल्चर की डिग्री होनी चाहिए जिसमें सामान्य उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत और एससी एसटी दिव्यांग वर्ग के लिए 45 प्रतिशत अंक जरूरी हैं। जूनियर असिस्टेंट के लिए एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक कॉलेज से इलेक्ट्रिकल्स इलेक्ट्रॉनिक्स या इंस्ट्रूमेंटेशन में डिप्लोमा होना चाहिए जिसमें वही प्रतिशत मानदंड लागू होंगे।

वेतन कितना मिलेगा

मैनेजमेंट ट्रेनी अकाउंट्स और मार्केटिंग दोनों पदों के लिए वेतनमान 30 हजार से लेकर 1 लाख 20 हजार रुपये प्रतिमाह होगा। वहीं जूनियर कमर्शियल एग्जीक्यूटिव और जूनियर असिस्टेंट कॉटन टेस्टिंग लैब के लिए वेतन 22 हजार से लेकर 90 हजार रुपये प्रतिमाह तक होगा। यह वेतन इंडस्ट्रियल डीए यानी आईडीए के अनुसार तय किया गया है। इसके अलावा अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे जो कॉर्पोरेशन की नियमावली के अनुसार होंगे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular