Homeताजा खबरेChatGPT: ChatGPT ने बदल दी लोगों की डिजिटल आदतें, सोशल मीडिया को...

ChatGPT: ChatGPT ने बदल दी लोगों की डिजिटल आदतें, सोशल मीडिया को भी छोड़ दिया पीछे

ChatGPT: आज के समय में जब लोग सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और टिक-टॉक पर घंटों बिताते थे, वहीं अब एक नई आदत बनकर सामने आया है ChatGPT। Similarweb की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 28 दिनों में iPhone यूज़र्स ने ChatGPT ऐप को दुनियाभर में 2.95 करोड़ बार डाउनलोड किया है। ये आंकड़े ये बताने के लिए काफी हैं कि लोग अब मनोरंजन से ज़्यादा ज्ञान और मदद की ओर बढ़ रहे हैं।

 ChatGPT ने चार दिग्गजों को पछाड़ा

जहां फेसबुक, इंस्टाग्राम, X (पूर्व में ट्विटर) और टिक-टॉक जैसी सोशल मीडिया कंपनियां मिलकर भी केवल 3.28 करोड़ डाउनलोड दर्ज कर पाईं, वहीं अकेले ChatGPT ने ही इन सभी के करीब पहुंचकर सबको चौंका दिया है। यह एक ऐतिहासिक मोड़ है क्योंकि पहली बार कोई AI ऐप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की बराबरी करता दिखा है। इससे यह भी साफ होता है कि यूज़र्स अब सिर्फ फोटोज़ और वीडियो देखने से आगे बढ़कर कुछ और चाहते हैं।

Sam Altman का बयान और टीम की मेहनत

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने इस सफलता पर अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि हमारी इंजीनियर और कंप्यूटिंग टीम ने यूज़र्स की मांग को समझकर बेहतरीन काम किया है। उन्होंने बताया कि ChatGPT की डिमांड को मैनेज करना अब एक बड़ी ज़िम्मेदारी बन चुकी है। यह सिर्फ एक ऐप नहीं, बल्कि एक बदलाव है जो दुनिया के करोड़ों लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर रहा है।

काम से लेकर कंटेंट तक हर जगह ChatGPT

ChatGPT को लोग अब सिर्फ पढ़ाई या ऑफिस के काम के लिए ही नहीं बल्कि कंटेंट बनाने, कहानियां लिखने, क्विज़ हल करने, भाषाओं का अनुवाद करने और यहां तक कि अपने निजी सवालों के जवाब पाने के लिए भी इस्तेमाल कर रहे हैं। यही वजह है कि इसकी उपयोगिता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ये बदलाव दर्शाता है कि AI अब सिर्फ तकनीक के शौकीनों का खेल नहीं रह गया बल्कि हर इंसान के जीवन का हिस्सा बन गया है।

डिजिटल दुनिया में नई दिशा की शुरुआत

सोशल मीडिया जहां अब भी सबसे बड़ा यूज़र बेस रखता है, वहीं AI टूल्स अब नए इंटरनेट यूजर्स की पहली पसंद बनते जा रहे हैं। ChatGPT की तेज़ी से बढ़ती लोकप्रियता ने ये साबित कर दिया है कि भविष्य डिजिटल नहीं बल्कि ‘स्मार्ट डिजिटल’ होगा। अब लोग सिर्फ टाइम पास नहीं बल्कि समय का सही उपयोग चाहते हैं और यही ChatGPT की सबसे बड़ी जीत है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular