HomeMost PopularCM RISE 4 जुलाई को इस संस्था के फ़ाउंडर प्राचार्य एवं शिक्षकों...

CM RISE 4 जुलाई को इस संस्था के फ़ाउंडर प्राचार्य एवं शिक्षकों का सम्मान

 

4 जुलाई को इस संस्था के फ़ाउंडर प्राचार्य एवं शिक्षकों का सम्मान कलेक्टर महोदय डाँ. गिरीश मिश्रा की उपस्थिति में शाला स्थापना दिवस के आयोजन में किया जा रहा हैं।

4 जुलाई 2002 को उत्कृष्ट विद्यालय बनने के बाद शासकीय नवीन हाईस्कूल बालाघाट अस्तित्व में आया। इन 20 वर्षों में अनेक परिवर्तन हुए। शून्य बजट का शासकीय नवीन हाईस्कूल अब CM RISE स्कूल बन गया । 25 अगस्त 2011 को स्कूल का हायरसेकंडरी में उन्नयन किया गया तथा 14 जून 2012 को स्कूल का नाम “ शासकीय वीरांगना रानी दुर्गावती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालाघाट “ किया गया। इस स्कूल की नीव श्री अंगिरा तिवारी जी ने प्रथम प्राचार्य के रूप में रखी जिसके बाद श्री अशोक चौबे शिक्षक (प्र. प्राचार्य), डाँ. युवराज राहंगडाले प्राचार्य, श्री एस. के. तुरकर प्राचार्य ने अथक प्रयास कर इस ऊँचाई पर पहुँचाया । मेरा सौभाग्य हैं कि मुझे दोबारा इस संस्था में CM RISE प्राचार्य के रूप में कार्य करने का अवसर मिला। कल 4 जुलाई को इस संस्था के फ़ाउंडर प्राचार्य एवं शिक्षकों का सम्मान कलेक्टर महोदय डाँ. गिरीश मिश्रा की उपस्थिति में शाला स्थापना दिवस के आयोजन में किया जा रहा हैं।

डाँ. युवराज राहंगडाले प्राचार्य CM RISE बालाघाट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular