Delhi AIIMS: हर साल लाखों स्टूडेंट्स डॉक्टर बनने का सपना लेकर NEET की तैयारी करते हैं लेकिन उन सभी का सपना होता है कि वे AIIMS दिल्ली से MBBS करें। AIIMS न केवल भारत का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज है बल्कि इसकी पढ़ाई की गुणवत्ता और सुविधाएं भी बेहतरीन मानी जाती हैं। यहां पढ़ना मतलब डॉक्टर बनने की पहली सीढ़ी पर सबसे मजबूत कदम रखना। लेकिन यह सपना हर किसी का पूरा नहीं हो पाता क्योंकि सीटें बहुत कम होती हैं और मुकाबला बेहद कड़ा होता है।
AIIMS दिल्ली में MBBS की फीस कितनी होती है
AIIMS दिल्ली की एक सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां पढ़ाई का खर्च बहुत ही कम है। MBBS करने के लिए छात्रों को लगभग छह हजार रुपये से भी कम फीस देनी होती है। इस फीस में रजिस्ट्रेशन फीस ट्यूशन फीस लैब फीस और हॉस्टल शुल्क शामिल होता है। जहां प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में लाखों रुपये फीस ली जाती है वहीं AIIMS में मेडिकल की पढ़ाई बेहद सस्ती होती है जिससे यह संस्थान आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए भी बड़ा अवसर बन जाता है।
अगर बात करें विस्तार से तो रजिस्ट्रेशन फीस सिर्फ 25 रुपये है जबकि ट्यूशन फीस 1350 रुपये है। लैब फीस मात्र 90 रुपये और स्टूडेंट यूनियन फीस 63 रुपये है। हॉस्टल रेंट 990 रुपये है और इसके अलावा पॉट फंड 1320 रुपये और बिजली का खर्च 198 रुपये है। जिमखाना फीस 220 रुपये है और मेस सिक्योरिटी तथा हॉस्टल सिक्योरिटी दोनों रिफंडेबल हैं जो कि क्रमशः 500 और 1000 रुपये की होती हैं। इस तरह कुल शैक्षणिक और हॉस्टल फीस मिलाकर यह सिर्फ 5856 रुपये बैठती है जोकि किसी भी सरकारी संस्थान के मुकाबले बेहद सस्ती है।
AIIMS दिल्ली में MBBS की कितनी सीटें हैं
अब अगर बात करें सीटों की तो AIIMS दिल्ली में MBBS के लिए कुल 132 सीटें होती हैं। इनमें से 125 सीटें भारतीय छात्रों के लिए होती हैं जबकि 7 सीटें विदेशी छात्रों के लिए आरक्षित होती हैं। यह जानकारी AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध प्रोस्पेक्टस के अनुसार है। इन सीमित सीटों के लिए हर साल लाखों छात्र प्रयास करते हैं लेकिन केवल वही सफल हो पाते हैं जिनकी तैयारी बेहद मजबूत और समर्पित होती है।
MBBS यानी बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी की पढ़ाई कुल 5.5 साल की होती है। इसमें 4.5 साल की अकादमिक पढ़ाई और 1 साल की अनिवार्य इंटर्नशिप शामिल होती है। इस इंटर्नशिप में छात्रों को असली मरीजों के साथ काम करने का मौका मिलता है जिससे उनका व्यावहारिक अनुभव बढ़ता है। AIIMS दिल्ली में इंटर्नशिप का अनुभव भी बेहतरीन होता है क्योंकि यहां पर देशभर से जटिल और दुर्लभ केस आते हैं जिन्हें संभालने का अभ्यास छात्रों को मिलता है।