HomeमनोरंजनFalak Naaz on Khushi Mukherjee: खुशी का फैशन बनी विवाद की वजह?...

Falak Naaz on Khushi Mukherjee: खुशी का फैशन बनी विवाद की वजह? फलक नाज़ ने दिया तीखा जवाब, पपराज़ी पर फूटा गुस्सा

Falak Naaz on Khushi Mukherjee:  इन दिनों एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी अपने लुक्स को लेकर जमकर ट्रोल हो रही हैं। हाल ही में वह सड़क पर सिर्फ कुर्ता पहनकर नजर आईं जिससे उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया। इस लुक को लेकर पापराज़ी भी नाराज़ हो गए और उन्होंने खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने यहां तक कह दिया कि ऐसे कपड़ों की वजह से ही मीडिया को बदनाम किया जाता है।

माफी के साथ तुलना उर्फी जावेद से

इस विवाद के बाद खुशी मुखर्जी ने हाथ जोड़कर माफी मांगी लेकिन साथ ही खुद की तुलना उर्फी जावेद से कर दी। उन्होंने कहा कि उर्फी भी पहले ऐसे ही कपड़े पहनती थीं लेकिन अब उनके पास एक बड़ी टीम है जो उनके लुक्स और तकनीकी चीजों पर ध्यान देती है। खुशी का यह बयान और ज्यादा विवाद को जन्म दे गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Falaq Naazz (@falaqnaazz)

फलक नाज़ ने दिखाई नाराज़गी

खुशी की इस तुलना पर एक्ट्रेस फलक नाज़ भड़क गईं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में खुशी पर तंज कसते हुए लिखा कि उर्फी क्रिएटिव थी। वह प्लास्टिक चम्मचों से ड्रेस बनाती थी, टायर्स और पिज़्ज़ा से कपड़े डिजाइन करती थी। उसके स्पॉटिंग्स की प्लानिंग होती थी, जहां मीडिया खुद पहुंचती थी। फलक ने साफ कहा कि उर्फी के साथ किसी ने कभी नहीं कहा कि ‘पहले चड्डी पहन लो’, जैसे अब खुशी को कहा जा रहा है।

खुशी ने ट्रोलिंग पर नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि उनका नाम बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने पापराज़ी को भी इस मुद्दे के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि वे वीडियो क्रॉप कर सकते थे। इस पर पापराज़ी ने जवाब दिया कि वीडियो कंपनी को भेजे जाते हैं और वहां से फाइनल किया जाता है। उन्होंने खुशी से पूछा कि अगर ऐसा था तो वह ऐसे कपड़े पहनकर बाहर क्यों निकलीं।

इस पूरी घटना के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कुछ लोग खुशी के समर्थन में खड़े हैं तो कई यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इस मुद्दे ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सेलिब्रिटीज की आज़ादी और जिम्मेदारी के बीच कैसे संतुलन बनाया जाए। वहीं, खुशी मुखर्जी की यह विवादित उपस्थिति आने वाले समय में उनके करियर पर क्या असर डालेगी, यह देखना दिलचस्प होगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular