Fingerprint lock: आजकल मोबाइल फोन सिर्फ कॉल या मैसेज का जरिया नहीं रह गया है बल्कि यह हमारी पर्सनल लाइफ का सबसे बड़ा खजाना बन चुका है। इसमें हमारी फोटो वीडियो बैंकिंग डिटेल्स और जरूरी डॉक्यूमेंट्स तक सबकुछ होता है। इसलिए हर कोई चाहता है कि उसका फोन पूरी तरह से सुरक्षित रहे। लोग इसके लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं जैसे फिंगरप्रिंट सेंसर फेस अनलॉक या फिर पिन कोड। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इनमें से कौन सा तरीका सबसे ज्यादा मजबूत सुरक्षा देता है।
फिंगरप्रिंट सेंसर की सच्चाई
बहुत से लोग फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इससे फोन बहुत जल्दी अनलॉक हो जाता है और बार-बार पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं पड़ती। लेकिन अगर मजबूत सुरक्षा की बात करें तो यह तरीका सबसे कमजोर माना जाता है। यह सही है कि हर इंसान की उंगलियों के निशान अलग होते हैं लेकिन अगर कोई आपके सोते वक्त आपकी उंगली सेंसर पर रख दे तो फोन खुल सकता है। इसलिए अगर आप सोच रहे हैं कि फिंगरप्रिंट सेंसर से आपकी सुरक्षा पक्की हो जाएगी तो जरा सोच लीजिए।
फेस अनलॉक के खतरे
फेस अनलॉक तकनीक भी तेजी से लोकप्रिय हो रही है क्योंकि इससे फोन को बस देख कर ही अनलॉक किया जा सकता है। हालांकि 2डी फेस रिकॉग्निशन वाले सेंसर को आसानी से मूर्ख बनाया जा सकता है जैसे आपकी फोटो दिखाकर या किसी मिलती-जुलती शक्ल वाले इंसान से। हां अगर आपके पास 3डी स्कैनिंग वाला फोन जैसे आईफोन है तो यह खतरा थोड़ा कम हो जाता है लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं होता। इसलिए फेस अनलॉक पर पूरी तरह भरोसा करना भी समझदारी नहीं है।
पिन कोड की ताकत
अब बात करते हैं पिन कोड की जो बाकी दोनों तरीकों से ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। इसका कारण यह है कि उंगली या चेहरे की पहचान की नकल करना तो आसान हो सकता है लेकिन आपके दिमाग में बने पिन कोड की चोरी करना आसान नहीं होता। अगर आप थोड़ा मुश्किल पासवर्ड चुनते हैं जिसमें बड़े और छोटे अक्षर नंबर और सिंबल शामिल हों तो आपकी फोन की सुरक्षा और मजबूत हो जाती है। इसलिए अगर आप सच में अपने फोन को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो पिन कोड का इस्तेमाल सबसे अच्छा तरीका माना जाता है।
फैसला आपके हाथ में
हमने आपको तीनों सुरक्षा विकल्पों की सच्चाई बता दी है अब यह आपके ऊपर है कि आप अपने लिए कौन सा तरीका चुनते हैं। अगर आप चाहते हैं कि फोन में रखी आपकी पर्सनल चीजें जैसे फोटो बैंक डिटेल्स और जरूरी दस्तावेज पूरी तरह से सुरक्षित रहें तो पिन कोड और मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल सबसे बेहतर रहेगा। याद रखिए कि जितना स्मार्टफोन आपके जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है उतनी ही अहम उसकी सुरक्षा भी बन चुकी है।