Nothing Phone 3: Nothing कंपनी ने अपने आधिकारिक हैंडल से यह जानकारी दी है कि Phone 3 से Glyph Interface हटा दिया जाएगा। यह वही फीचर है जिसने Nothing के फोनों को बाकी ब्रांड्स के स्मार्टफोनों से अलग और अनोखा बनाया था। 2022 में लॉन्च हुए Phone 1 से लेकर इस साल के Phone 3a सीरीज तक कंपनी ने Glyph Interface का इस्तेमाल किया। इस इंटरफेस की वजह से नोटिफिकेशन म्यूजिक प्ले जैसी चीजों में फोन को स्पेशल अनुभव मिलता था। अब कंपनी ने इसे हटाने का फैसला कर लिया है जो कई लोगों के लिए चौंकाने वाला है।
Glyph Interface को हटाने के पीछे की वजह
Nothing ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर पोस्ट करके बताया कि Phone 3 में Glyph Interface खत्म कर दिया गया है। कंपनी ने इसके साथ एक 9 सेकंड का वीडियो भी शेयर किया जिसमें इस बदलाव को दिखाया गया। इस इंटरफेस के कारण Nothing के फोन युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो गए थे लेकिन अब कंपनी का ध्यान सिर्फ युवा वर्ग पर नहीं बल्कि प्रोफेशनल और कॉर्पोरेट यूजर्स पर है। माना जा रहा है कि प्रीमियम प्राइस रेंज के कारण कंपनी ने यह बड़ा बदलाव किया है। हालांकि कंपनी मिड बजट रेंज के फोनों जैसे Phone 2a और Phone 3a में इस फीचर को आगे इस्तेमाल कर सकती है।
We killed the Glyph Interface. pic.twitter.com/wlLHNzzc72
— Nothing (@nothing) May 29, 2025
Nothing Phone 3 के खास फीचर्स क्या होंगे
Nothing Phone 3 को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी के सीईओ Carl Pei ने हाल ही में इस फोन की कीमत का खुलासा किया था जो 899 यूरो यानी करीब 93000 रुपये बताई गई है। फोन में प्रोसेसर के साथ डिस्प्ले और कैमरा में भी बड़ा हार्डवेयर अपग्रेड देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी के साथ वायर्ड और वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। इन सभी चीजों से यह साफ है कि Nothing Phone 3 एक पावरफुल फ्लैगशिप फोन होगा।
प्रीमियम सेगमेंट में बड़े ब्रांड्स को देगा टक्कर
Nothing एक यूके बेस्ड स्मार्टफोन मेकर है जो अपने आने वाले फोन में कई बड़े अपग्रेड्स करने जा रहा है। Phone 3 का मुकाबला सीधे तौर पर OnePlus Samsung और Google जैसी कंपनियों के प्रीमियम फोन से होगा। कंपनी अपनी नंबर सीरीज को खासतौर पर फ्लैगशिप यूजर्स के लिए ही तैयार कर रही है। वहीं बजट यूजर्स के लिए CMF सीरीज और मिड बजट यूजर्स के लिए ‘a’ सीरीज के फोन लॉन्च किए जाएंगे। इस स्ट्रैटेजी से कंपनी बाजार के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ रही है।
यूजर्स में उत्सुकता और सवाल दोनों
Nothing Phone 3 के लॉन्च की घोषणा जुलाई में होने वाली है और इससे पहले ही Glyph Interface के हटने की खबर से यूजर्स के बीच उत्सुकता के साथ कई सवाल भी खड़े हो गए हैं। बहुत से लोग इस फैसले से हैरान हैं क्योंकि यही फीचर Nothing को भीड़ से अलग बनाता था। अब देखना होगा कि कंपनी के ये नए बदलाव बाजार में कितने सफल रहते हैं और क्या वे यूजर्स की उम्मीदों पर खरे उतरते हैं। कंपनी के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आखिर Phone 3 में उन्हें क्या नया और दमदार अनुभव मिलेगा।