Homeताजा खबरेGoogle Pixel 6a की बैटरी दे रही खतरे का संकेत! जल्द बदलें...

Google Pixel 6a की बैटरी दे रही खतरे का संकेत! जल्द बदलें वरना हो सकता है बड़ा नुक़सान

Google Pixel 6a: गूगल के प्रीमियम पिक्सल स्मार्टफोन हमेशा से अपने शानदार कैमरा और परफॉर्मेंस के लिए मशहूर रहे हैं। अगर आप एक कैमरा-केंद्रित फोन की तलाश में हैं तो गूगल पिक्सल आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। लेकिन गूगल पिक्सल 6a यूज़र्स को हाल ही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। खासतौर पर बैटरी परफॉर्मेंस को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं। यूज़र्स का कहना है कि बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है और फोन जल्दी गर्म हो जाता है।

हीटिंग और बैटरी ड्रेन ने बढ़ाई चिंता

पिक्सल 6a को जुलाई 2022 में लॉन्च किया गया था और कंपनी ने इसे 2027 तक अपडेट मिलने की गारंटी दी थी। लेकिन लॉन्च के कुछ समय बाद ही बैटरी हीटिंग की समस्याएं सामने आने लगीं। कुछ मामलों में तो फोन ओवरहीट होने लगा जिससे यूज़र्स को चार्जिंग के दौरान भी डर लगने लगा। इतना ही नहीं कुछ यूज़र्स ने बैटरी फटने और आग लगने जैसी खतरनाक घटनाओं की भी शिकायत की है।

Google Pixel 6a की बैटरी दे रही खतरे का संकेत! जल्द बदलें वरना हो सकता है बड़ा नुक़सान

इन सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए गूगल ने अब एक बड़ा फैसला किया है। कंपनी अब एक नया सॉफ्टवेयर अपडेट लेकर आ रही है जो पिक्सल 6a के बैटरी साइकिल पर नजर रखेगा। अगर कोई यूज़र फोन को 375 बार चार्ज कर चुका है तो उसे बैटरी को लेकर चेतावनी मिलनी शुरू हो जाएगी। 400 बार चार्ज करने के बाद बैटरी की क्षमता और चार्जिंग स्पीड को धीरे-धीरे कम कर दिया जाएगा ताकि फोन अधिक गर्म न हो और सुरक्षित बना रहे।

पिक्सल 4a में भी आई थी ऐसी दिक्कत

गौर करने वाली बात यह है कि इससे पहले भी गूगल के पिक्सल 4a स्मार्टफोन में बैटरी से जुड़ी ऐसी ही समस्याएं सामने आ चुकी हैं। तब भी कुछ यूज़र्स ने बैटरी ब्लास्ट और ओवरहीटिंग की शिकायत की थी। उस वक्त कंपनी ने इसे सीमित मामला बताते हुए ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दी थी लेकिन इस बार पिक्सल 6a के यूज़र्स की संख्या ज्यादा होने के कारण गूगल को मजबूरी में ये कदम उठाना पड़ा है।

जल्द मिलेगा अपडेट और बैटरी बदलने का मैसेज

गूगल का कहना है कि नया अपडेट Android 16 QPR1 Beta 2 कोड के ज़रिए जल्द ही रोल आउट किया जाएगा। इस अपडेट के बाद यूज़र्स को बैटरी हेल्थ और साइकल की जानकारी मिलने लगेगी। अगर किसी फोन की बैटरी बार-बार चार्ज होने के कारण कमजोर हो चुकी है तो फोन में खुद-ब-खुद एक मैसेज आएगा जिसमें बैटरी बदलवाने की सलाह दी जाएगी। इससे यूज़र्स समय पर बैटरी बदल सकेंगे और किसी दुर्घटना से बचा जा सकेगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular