HomeमनोरंजनHina Khan के वीडियो ने जीता दिल, बहू नहीं बनीं बेटी ,...

Hina Khan के वीडियो ने जीता दिल, बहू नहीं बनीं बेटी , ससुराल वालों ने यूं जताया प्यार

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस Hina Khan अब शादीशुदा जिंदगी को पूरी तरह एन्जॉय कर रही हैं। 4 जून को उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से कोर्ट मैरिज की और इसकी घोषणा बेहद रोमांटिक अंदाज में सोशल मीडिया पर की। शादी के बाद हिना ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिसने सभी फैंस का दिल जीत लिया। इस वीडियो में उन्होंने ‘एक्सपेक्टेशन वर्सेस रियलिटी’ दिखाया जिसमें वो पहले एक संस्कारी बहू की तरह सबको खाना परोसती नजर आती हैं और अगले ही सीन में सब लोग उन्हें खाना परोस रहे होते हैं।

ससुराल वालों के साथ दिखा खास रिश्ता

इस वीडियो को शेयर करते हुए हिना ने एक इमोशनल नोट भी लिखा जिसमें उन्होंने अपने ससुराल वालों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि वो खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हैं कि उन्हें ऐसा परिवार मिला जो शुरू से ही उन्हें एक प्रिंसेस की तरह ट्रीट करता आया है। हिना ने बताया कि उनके ससुराल वाले कैमरे के सामने आने में झिझकते हैं लेकिन फिर भी उन्हें खुश करने के लिए बिना सवाल किए इस वीडियो में हिस्सा लिया। ये बताता है कि हिना का रिश्ता अपने इन-लॉज के साथ कितना मजबूत और प्यार भरा है।

वीडियो के जरिए हिना ने दिया खास मैसेज

हिना खान का यह वीडियो केवल एक मजेदार कंटेंट नहीं बल्कि एक खूबसूरत मैसेज भी देता है। उन्होंने ये दिखाने की कोशिश की कि जब रिश्तों में प्यार और समझदारी हो तो जिम्मेदारियों में भी मजा आता है। हिना ने लिखा कि उनका परिवार न सिर्फ सपोर्टिव है बल्कि उन्हें खुश रखने के लिए कुछ भी कर सकता है। वीडियो में भले ही सब कुछ स्क्रिप्टेड हो लेकिन उनके रिश्तों की सच्चाई हर फ्रेम में झलक रही थी।

शादी की तस्वीरों में छलका प्यार

शादी की अनाउंसमेंट करते हुए हिना और रॉकी ने कुछ बेहद प्यारी तस्वीरें पोस्ट की थीं। इनमें से कुछ तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे को गले लगाते हुए नजर आए जबकि कुछ में हिना की मेंहदी और शादी की झलक थी। इन फोटोज के साथ उन्होंने लिखा, “हमने अपने अलग-अलग संसारों से एक प्यार भरी दुनिया बना ली। हमारे दिल एक हो गए और अब ये बंधन जिंदगी भर साथ रहेगा।” इस रोमांटिक कैप्शन ने फैन्स के बीच हलचल मचा दी और हर कोई उन्हें दुआएं देने लगा।

फिल्मों से आगे, अब हिना की असल जिंदगी बनी कहानी

हिना खान का यह ट्रांजिशन फिक्शन से रियल लाइफ तक काफी दिलचस्प रहा है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से लेकर बिग बॉस और फिर वेब सीरीज तक का उनका सफर तो सबने देखा लेकिन अब उनकी असल जिंदगी भी एक खूबसूरत कहानी बन चुकी है। शादी, ससुराल और जीवन के इस नए अध्याय को जिस तरह से वो खुलकर जी रही हैं वो कई लोगों को इंस्पायर कर रहा है। उन्होंने यह साबित कर दिया कि असली खुशी वहीं होती है जहां अपने लोग हों और जिंदगी में मस्ती और प्यार कभी खत्म ना हो।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular