Hrithik Roshan ने अपने करियर के लिए एक बड़ा प्लान तैयार किया है और इसकी शुरुआत WAR 2 से होगी जो अगस्त में रिलीज होने वाली है। कुछ दिन पहले इस फिल्म का टीजर भी रिलीज हुआ था जिसने लोगों से मिला-जुला रिस्पॉन्स पाया। इस टीजर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त फाइट दिखाई गई है। लेकिन असली धमाका तो इसके बाद होगा क्योंकि ऋतिक अब Hombale Films के साथ काम करने जा रहे हैं जिसने KGF और Salaar जैसी बड़ी हिट फिल्में बनाई हैं। यह उनकी अगली पैन इंडिया फिल्म होगी जिसमें ऋतिक लीड रोल में नजर आएंगे।
रहस्यमयी कहानी और अनजान अभिनेत्री
अब तक इस फिल्म के जॉनर को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है और यह भी नहीं बताया गया है कि ऋतिक के साथ कौन सी अभिनेत्री दिखाई देगी। फिल्म का बजट और कहानी भी पूरी तरह सीक्रेट रखी गई है जिससे उत्सुकता और बढ़ गई है। हालांकि इतना तय है कि मेकर्स इस बार कुछ बहुत बड़ा करने जा रहे हैं। हाल ही में Hombale Films ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर खुद इस बात की पुष्टि की है कि वह ऋतिक रोशन के साथ काम करने जा रहे हैं।
They call him the Greek God. He’s ruled hearts, shattered limits and we see the phenomenon he truly is!
We are proud to welcome @iHrithik to the @hombalefilms family for a collaboration, years in the making. A tale of grit, grandeur and glory is set to unfold, where intensity… pic.twitter.com/ZU2FHKjKdm— Hombale Films (@hombalefilms) May 28, 2025
होम्बले फिल्म्स का बड़ा ऐलान
Hombale Films ने अपने पोस्ट में लिखा कि लोग ऋतिक को ग्रीक गॉड कहते हैं और वह लोगों के दिलों पर राज करते हैं। उनके बयान में लिखा था कि हम सबने देखा है कि वह क्या हैं और हम होम्बले परिवार के साथ मिलकर उन्हें इस सहयोग के लिए गर्व के साथ वेलकम करते हैं। एक ऐसी कहानी सामने आने वाली है जो भव्यता और धैर्य से भरी होगी। द बिग बैंग शुरू हो चुका है। इस घोषणा के बाद से फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है और वे कमेंट्स में अपनी इच्छाएं जता रहे हैं।
प्रशांत नील के साथ जोड़ी की मांग
फैंस की सबसे बड़ी डिमांड यह है कि ऋतिक रोशन की फिल्म को प्रशांत नील डायरेक्ट करें जिन्होंने KGF जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई है। वैसे तो ऋतिक और होम्बले फिल्म्स के बीच काम की खबरें 2022 से ही आ रही थीं। यहां तक कि यश भी चाहते थे कि ऋतिक KGF यूनिवर्स का हिस्सा बनें। हालांकि यह फिल्म KGF 3 नहीं है बल्कि एक नई पैन इंडिया फिल्म होगी जो अलग स्केल और स्टोरीलाइन के साथ तैयार की जा रही है। इससे फैंस में सस्पेंस और बढ़ गया है कि आखिर ऋतिक किस अंदाज में नजर आएंगे।
यश और प्रभास क्यों हटे पीछे
अब सवाल उठता है कि आखिर यश और प्रभास को क्यों छोड़ दिया गया जबकि दोनों ही सुपरस्टार हैं। असल में Hombale Films पहले से ही यश के साथ KGF 3 पर काम कर रही है और KGF के दो पार्ट पहले ही रिलीज हो चुके हैं। वहीं प्रभास की Salaar ने भी शानदार कमाई की थी और अब उसके दूसरे पार्ट पर फोकस है। ऐसे में मेकर्स ने सोचा कि जब ये दोनों एक्टर्स अपनी-अपनी फिल्मों में बिजी हैं तो क्यों न ऋतिक रोशन को लिया जाए और एक नई कहानी रची जाए। अब सबकी नजरें इसी पर टिकी हैं कि यह फिल्म कब शुरू होगी और कब धमाका करेगी।