Indore News: शनिवार को इंदौर में ‘संविधान बचाओ’ अभियान के कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघर ने कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उमंग सिंघर ने कहा कि लक्ष्मण सिंह द्वारा पहलगाम हमले को लेकर दिए गए बयान पर पार्टी ने संज्ञान लिया है और इस पर जो भी कार्रवाई करनी होगी वह पार्टी का हाईकमान करेगा। लक्ष्मण सिंह ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर आतंकवादियों से मिलने का आरोप लगाया था और कहा था कि कांग्रेस को उनसे समर्थन वापस लेना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को सोच-समझकर बोलने की सलाह भी दी थी। उमंग सिंघर ने स्पष्ट किया कि पार्टी के भीतर अनुशासन सबसे ऊपर है और इस मामले में जल्द ही उचित कदम उठाए जाएंगे।
पाकिस्तानियों की वापसी पर बोले सिंघर: हर व्यक्ति आतंकवादी नहीं होता
पाकिस्तान से आए अल्पकालिक वीजा धारकों को लेकर उमंग सिंघर ने कहा कि हर पाकिस्तानी को आतंकवादी नहीं माना जा सकता। केवल वे लोग जो गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल पाए जाएं उन्हें तुरंत देश से बाहर निकाला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी देश में इंसानियत और कानून का पालन एक साथ चलता है। सरकार को चाहिए कि वह सबूतों के आधार पर कार्यवाही करे न कि संदेह मात्र पर। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस के ‘संविधान बचाओ अभियान’ की भी घोषणा की जिसका मुख्य उद्देश्य जनता को अत्याचारों से बचाना और संविधान में निहित सामाजिक आर्थिक तथा राजनीतिक न्याय के मूल सिद्धांतों की रक्षा करना है। सिंघर ने कहा कि मौजूदा सरकार की नीतियों के कारण संविधान के मूल मूल्यों को गहरी चोट पहुंच रही है।
राज्य में आदिवासी और दलित समुदायों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर उमंग सिंघर ने गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने बालाघाट में आदिवासी बच्चियों के साथ हुए बलात्कार की घटनाओं की कड़ी निंदा की और कहा कि ऐसे मामलों में सरकार की निष्क्रियता बेहद शर्मनाक है। पहलगाम हमले पर शोक जताते हुए उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही उन्होंने 2021 की जनगणना ना कराए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह एक साजिश है जिससे पिछड़े वर्गों के अधिकारों को रोका जा रहा है। उमंग सिंघर ने यह भी आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस पत्रकारों पर अपनी विचारधारा थोपना चाहता है। उन्होंने कहा कि माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में अयोग्य शिक्षकों के जरिए आरएसएस की विचारधारा का प्रचार कराया जा रहा है। प्रेस की आजादी पर हो रहे हमलों को लेकर भी उन्होंने गंभीर चिंता जताई और इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया।
इंदौर में भूमि माफिया का बोलबाला और सरकार की चुप्पी
इंदौर में निर्माण कार्यों को लेकर उमंग सिंघर ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इंदौर शहर में मास्टर प्लान के अनुसार नहीं बल्कि भूमि माफियाओं की मर्जी से कॉलोनियां बसाई जा रही हैं। उन्होंने दावा किया कि सरकार पर्दे के पीछे से धारा 16 के तहत नई कॉलोनियों को अनुमति दे रही है। सिंघर ने आरोप लगाया कि जनता के पैसे का दुरुपयोग करते हुए बार-बार सड़कें बनाई जाती हैं और रातोंरात ड्रेनेज लाइनों को खोद दिया जाता है। उन्होंने कहा कि कई घोटाले सामने आ चुके हैं लेकिन सरकार इन पर चुप्पी साधे बैठी है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जनता का पैसा इस तरह से बर्बाद होता रहा तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस इंदौर समेत पूरे राज्य में इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाकर सरकार की पोल खोलेगी।
अपने पूरे संबोधन में उमंग सिंघर ने बार-बार दोहराया कि कांग्रेस का उद्देश्य संविधान की रक्षा करना है और जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष करना है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि चाहे आदिवासियों के साथ अन्याय हो या प्रेस की आजादी पर हमला कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने जनता से भी आह्वान किया कि वे अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाएं और आने वाले समय में बदलाव लाने के लिए तैयार रहें।