Iran-Israel War: ईरान और इज़राइल के बीच जारी युद्ध अब और भी ज्यादा भयानक होता जा रहा है। दोनों देशों के बीच मिसाइलें और बम लगातार चल रहे हैं। इज़राइल ने ईरान की राजधानी तेहरान, उसकी परमाणु साइट्स और सैन्य अड्डों को निशाना बनाकर भारी हमले किए हैं। दूसरी ओर, ईरान भी इज़राइल की सैन्य ठिकानों पर पलटवार कर रहा है। इस बीच सबसे ज्यादा चिंता भारतीय नागरिकों की है जो इस संघर्ष के बीच फंसे हुए हैं। बताया जा रहा है कि करीब 10,000 से ज्यादा भारतीय अभी भी ईरान में फंसे हैं जिनमें से आधे से ज्यादा छात्र हैं। सरकार ने इन भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए ‘ऑपरेशन सिंधु’ शुरू किया है जो तेजी से चल रहा है।
ईरान से लौटे छात्र, 54 लड़कियां भी शामिल
ऑपरेशन सिंधु के तहत आज 110 छात्रों का पहला समूह ईरान से दिल्ली सुरक्षित पहुंच चुका है। इन छात्रों को आर्मेनिया के रास्ते भारत लाया गया है। ये फ्लाइट आज तड़के सुबह 3:43 पर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी। 110 में से 94 छात्र जम्मू-कश्मीर के हैं जबकि बाकी 16 छात्र भारत के छह अन्य राज्यों से हैं। सबसे खास बात यह है कि इनमें 54 छात्राएं भी शामिल हैं। जब ये सभी छात्र एयरपोर्ट पहुंचे तो उनके चेहरों पर सुकून और राहत साफ नजर आ रही थी। ईरान में हालात दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं और ऐसे में इन छात्रों की वतन वापसी उनके परिवारों के लिए बड़ी राहत है।
#WATCH दिल्ली: ईरान से 110 भारतीय नागरिकों को लेकर विमान दिल्ली पहुंचा।
ईरान से भारत पहुंची मरियम रोज़ ने बताया, "भारतीय दूतावास ने हमारे लिए सब कुछ तैयार रखा था। हमें ज्यादा समस्या नहीं हुई। हम तीन दिन से सफर कर रहे हैं इसलिए थक गए हैं…" pic.twitter.com/jgYlF0OAIK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2025
जंग का सातवां दिन: तेहरान पर इज़राइल का भारी हमला
आज ईरान और इज़राइल के बीच युद्ध का सातवां दिन है और हालात अब पहले से कहीं ज्यादा गंभीर हो चुके हैं। बुधवार को इज़राइल ने तेहरान पर जबरदस्त हवाई हमला किया। इस हमले में इज़राइल के 50 से ज्यादा लड़ाकू विमानों ने एक साथ बमबारी की। निशाना बनाए गए थे तेहरान और करज के पास मौजूद ईरान के दो अहम परमाणु संयंत्र, जहां यूरेनियम संवर्धन के लिए सेंट्रीफ्यूज बनाए जाते हैं। इसके अलावा इज़राइल ने ईरान के उन ठिकानों को भी तबाह किया जहां से मिसाइलें इज़राइल पर दागी जा रही थीं। यह हमला एक तरह से इज़राइल का सबसे बड़ा जवाबी हमला माना जा रहा है।
600 मौतें और 1300 से ज्यादा घायल, हालात चिंताजनक
इज़राइली सेना ने दावा किया है कि उसके 25 फाइटर जेट्स ने ईरान के पश्चिमी शहर करमनशाह में ईरान के पांच अटैक हेलीकॉप्टर भी तबाह कर दिए हैं। अब तक की इस जंग में ईरान के करीब 600 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1300 से ज्यादा लोग घायल हैं। यह संख्या हर दिन के साथ बढ़ती जा रही है। युद्ध की चपेट में फंसे आम नागरिकों की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है। लगातार बमबारी और मिसाइल हमलों की वजह से स्कूल, अस्पताल और बाजार बंद पड़े हैं। भारत सरकार फिलहाल ऑपरेशन सिंधु के जरिए अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने में जुटी है लेकिन युद्ध की गंभीरता को देखते हुए यह ऑपरेशन आने वाले दिनों में और भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है।