Homeशिक्षाJEE Main 2025 के टॉपर्स का धमाका! 100 प्रतिशत अंक पाने वाले...

JEE Main 2025 के टॉपर्स का धमाका! 100 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्र बने प्रेरणा स्रोत

JEE Main 2025: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने JEE Main 2025 के दूसरे सत्र के B.Arch और B.Planning के नतीजे आज जारी कर दिए हैं। जो विद्यार्थी इस साल परीक्षा में शामिल हुए हैं वे आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं। इस साल कुल पाँच उम्मीदवारों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं जिनमें तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं। यह नतीजे छात्रों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि हैं और आने वाले करियर के लिए मार्गदर्शक भी।

100 प्रतिशत अंक पाने वाले टॉपर्स की जानकारी

NTA की ओर से बताया गया है कि Paper 2A यानि B.Arch विषय में कर्नाटक के प्रथम अल्पेश प्रजापति और महाराष्ट्र के पत्ने नील संधेश ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं Paper 2B यानि B.Planning में तमिलनाडु के गौतम कन्नपिरन, उत्तराखंड के तरुण रावत और मध्यप्रदेश की सुनीधि सिंह ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। ये बच्चे इस परीक्षा में सर्वोच्च अंक लेकर सबके लिए प्रेरणा बन गए हैं।

JEE Main 2025 के टॉपर्स का धमाका! 100 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्र बने प्रेरणा स्रोत

लिंग के आधार पर देखें तो B.Arch में प्रथम अल्पेश प्रजापति और पत्ने नील संधेश ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं जबकि सिद्धि बंबाल ने 99.9977347 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। B.Planning में गौतम कन्नपिरन, तरुण रावत और सुनीधि सिंह ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। यह साफ दिखाता है कि इस परीक्षा में टॉपर्स ने बहुत मेहनत की है और अपनी योग्यता का लोहा मनवाया है।

परीक्षा में शामिल हुए छात्रों की संख्या

इस बार JEE Main के B.Arch के लिए कुल 48,703 छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिनमें से 34,876 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। वहीं B.Planning के लिए 20,768 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया और 13,583 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। यह संख्या इस परीक्षा की लोकप्रियता और छात्रों की प्रतिस्पर्धा को दर्शाती है।

NTA ने JEE Main का दूसरा सत्र 9 अप्रैल को आयोजित किया था। इस परीक्षा को 13 भाषाओं में एक ही शिफ्ट में कराया गया था। B.Arch की परीक्षा ऑफलाइन पेपर और पेन मोड में आयोजित हुई जबकि B.Planning की परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट के माध्यम से हुई। परीक्षा की यह प्रक्रिया छात्रों के लिए सरल और पारदर्शी साबित हुई है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular