HomeमनोरंजनKannappa-Maa Movie Clash: दो सुपरस्टार्स की भिड़ंत से पहले ट्विटर पर हुई...

Kannappa-Maa Movie Clash: दो सुपरस्टार्स की भिड़ंत से पहले ट्विटर पर हुई शांति की घोषणा – जानिए क्या बोले अक्षय और अजय

Kannappa-Maa Movie Clash: इस शुक्रवार यानी 27 जून को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में रिलीज़ हो रही हैं। एक तरफ हैं अजय देवगन की फिल्म ‘मां’ जिसमें काजोल लीड रोल में हैं और दूसरी तरफ हैं अक्षय कुमार जो ‘कन्नप्पा’ फिल्म में भगवान शिव के रूप में नजर आएंगे। खास बात ये है कि दोनों ही फिल्में बड़े बैनर की हैं और अपने-अपने स्टार्स के फैंस में काफी चर्चा में हैं। इस टक्कर को लेकर जहां पहले तनातनी की उम्मीद की जा रही थी वहीं अब कुछ और ही देखने को मिल रहा है।

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अजय देवगन और काजोल को टैग करते हुए एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “यार अजय, हम दोनों की पिक्चर आ रही है इस फ्राइडे। तुम ‘कन्नप्पा’ के लिए शुभकामनाएं भेजो और मैं ‘मां’ को महादेव का आशीर्वाद देता हूं। काजोल को भी शुभकामनाएं और भाई तुम्हें भी।” अक्षय के इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर गर्मी में ठंडी हवा जैसी राहत दे दी। इस ट्वीट के साथ उन्होंने ‘मां’ फिल्म का एक छोटा क्लिप भी शेयर किया।

अजय देवगन का जवाब और बढ़ी चर्चा

अजय देवगन ने भी इस ट्वीट का शानदार जवाब दिया। उन्होंने लिखा, “तू त्रिशूल ले आ और मैं मां का आशीर्वाद लाता हूं… हम दोनों को शुभकामनाएं।” यह जवाब आते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने दोनों कलाकारों की परिपक्वता और दोस्ती की तारीफ करनी शुरू कर दी। आमतौर पर फिल्म टक्कर को लेकर सितारे चुप रहते हैं लेकिन इन दोनों ने अपनी फिल्मों को लेकर पॉजिटिव माहौल बनाया है जो वाकई काबिल-ए-तारीफ है।

‘कन्नप्पा’ में शिव के रूप में नजर आएंगे अक्षय

‘कन्नप्पा’ फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव की भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि उनका रोल कैमियो है लेकिन दर्शकों के लिए यह सबसे बड़ा सरप्राइज है। फिल्म में प्रभास, मोहनलाल, विष्णु मांचू जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं। इस फिल्म का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है। पहले ही अक्षय का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है जिसने उनके फैंस को उत्साहित कर दिया था। फिल्म पौराणिक कथा पर आधारित है और इसके वीएफएक्स की भी काफी तारीफ हो रही है।

‘मां’ फिल्म अजय देवगन की 2024 में आई फिल्म ‘शैतान’ का स्पिन-ऑफ है। इस फिल्म में काजोल एक जुझारू मां के किरदार में हैं जो अपने परिवार के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। फिल्म को विषाल फुरिया ने निर्देशित किया है। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही यह फिल्म सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है और दर्शकों में इसे लेकर उत्सुकता बनी हुई है। काजोल के किरदार को पहले ही महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बताया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular