HomeमनोरंजनLara Dutta ने बताया मुंबई और दुबई के बीच बिता रही हैं...

Lara Dutta ने बताया मुंबई और दुबई के बीच बिता रही हैं अपनी जिंदगी

अभिनेत्री Lara Duttaने हाल ही में खुलासा किया कि वह मुंबई और दुबई में अपने समय को बांट रही हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लारा ने बताया कि कैसे वह दो संस्कृतियों में जीवन का अनुभव कर रही हैं और बीच-बीच में गोवा भी जाती हैं। वह अपनी लाइफस्टाइल के बारे में खुलकर बातें करती हैं।

लारा की सोशल मीडिया पोस्ट और तस्वीरें

लारा ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में कई तस्वीरें शेयर की जिनमें उनके पति महेश भूपति और बेटी सिएरा भी साथ थे। एक तस्वीर में लारा अपने बगीचे में बैठी हुई नजर आईं तो दूसरी तस्वीर में वह और सिएरा एक साथ मिलकर खाने के बाद पोज देती हुई नजर आईं। इसके अलावा महेश के साथ बर्ज अल अरब के पास शाम बिताते हुए भी उन्होंने तस्वीरें शेयर की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lara Dutta Bhupathi (@larabhupathi)

लारा ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा कि जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है लोग सेटल डाउन कर लेते हैं लेकिन उनका मानना है कि वह जन्म से ही एक घुमक्कड़ व्यक्ति हैं। उनके पिता के अनुसार उनके पैरों में पहिए हैं। लारा का मानना है कि मुंबई और दुबई के बीच का जीवन अब बहुत सहज हो गया है और वह गोवा भी बीच-बीच में जाती रहती हैं।

विदेशों में रहने के विचार और अनुभव

लारा ने पोस्ट में यह भी साझा किया कि आजकल बहुत से लोग अपने घर देश और विदेश के बीच समय बिता रहे हैं। उनका मानना है कि लोग अब ज्यादा से ज्यादा सीजनली जीने लगे हैं जहां वे अपनी वित्तीय स्थिति का उपयोग करके नई संस्कृतियों का अनुभव करते हैं। लारा ने यह भी पूछा कि क्या यह घुमक्कड़ी की भावना उनके फैंस में भी है या वे अपने स्थान पर संतुष्ट हैं।

लारा दत्ता की आगामी फिल्म वेलकम टू द जंगल है जिसमें कई बड़े अभिनेता जैसे अक्षय कुमार जैकी श्रॉफ सुनील शेट्टी परेश रावल रवीना टंडन और दिशा पटानी जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म दर्शकों के बीच काफी चर्चा में है और लारा के फैंस को इसे देखने का इंतजार है। फिल्म के बारे में लारा ने थोड़ा सा संकेत दिया है कि यह एक एंटरटेनिंग और फुल ऑफ मसाले से भरी फिल्म होगी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular