HomeराजनीतिMarathi language controversy: मराठी भाषा पर डुबे का विवादित बयान! उद्धव बोले-...

Marathi language controversy: मराठी भाषा पर डुबे का विवादित बयान! उद्धव बोले- ये गीदड़ महाराष्ट्र की शांति बिगाड़ना चाहते हैं!

Marathi language controversy: बीजेपी सांसद निशिकांत डुबे के एक बयान ने महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर विवाद और गहरा कर दिया है। उनके इस बयान को लेकर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और पार्टी सांसद संजय राउत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। ठाकरे ने डुबे को ‘गीदड़’ करार देते हुए कहा कि ये लोग महाराष्ट्र की शांति को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

संजय राउत ने हिंदीभाषी नेताओं से की अपील

संजय राउत ने डुबे के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए महाराष्ट्र में रहने वाले हिंदी भाषी नेताओं से अपील की कि वे खुलेआम इस बयान की निंदा करें। उन्होंने कहा कि “अगर आप सच में महाराष्ट्र के साथ हैं तो डुबे के बयान की आलोचना कीजिए। जब कोई सांसद मराठी लोगों के खिलाफ बोलता है तो राज्य का मुख्यमंत्री और उसका मंत्रिमंडल चुप क्यों है?”

 एकनाथ शिंदे पर संजय राउत का हमला

संजय राउत ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि “जो खुद को शिवसेना नेता समझते हैं, उन्हें अब इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्हें मोदी और शाह से पूछना चाहिए कि महाराष्ट्र में क्या हो रहा है। मराठी अस्मिता पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” राउत ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार से भी सवाल पूछे कि क्या वे इस बयान से सहमत हैं।

उद्धव ठाकरे ने दी तीखी प्रतिक्रिया

उद्धव ठाकरे ने इस पूरे विवाद को साजिश बताते हुए कहा कि “डुबे-शुबे को भूल जाइए, ऐसे कई गीदड़ हैं जो महाराष्ट्र में विवाद पैदा करना चाहते हैं। महाराष्ट्र की जनता सब समझती है और ऐसे लोगों को जवाब देना जानती है।” उन्होंने कहा कि मराठी भाषा, संस्कृति और स्वाभिमान पर कोई समझौता नहीं होगा।

सियासी तूफान थमने के आसार नहीं

यह विवाद अब केवल बयानबाज़ी तक सीमित नहीं है बल्कि महाराष्ट्र की राजनीति में नया भूचाल ला सकता है। शिवसेना (यूबीटी) इसे मराठी अस्मिता पर हमला बता रही है और भाजपा पर हिंदी बनाम मराठी की राजनीति करने का आरोप लगा रही है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर सियासी गर्मी और तेज हो सकती है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular