Narendra Modi Argentina visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अर्जेंटीना की द्विपक्षीय यात्रा की है। यह दौरा खास इसलिए है क्योंकि इससे पहले 1968 में इंदिरा गांधी ने अर्जेंटीना का दौरा किया था। 57 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है। हालांकि मोदी इससे पहले 2018 में जी20 सम्मेलन के लिए अर्जेंटीना जा चुके हैं लेकिन यह दौरा विशेष रूप से दोनों देशों के आपसी संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित है।
अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में मोदी का स्वागत बेहद भव्य अंदाज़ में हुआ। शहर के प्रमुख अधिकारी जॉर्ज मैकरी ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘सिटी की-ऑफ ऑनर’ यानी शहर की प्रतीकात्मक चाबी भेंट की। यह सम्मान अर्जेंटीना में विशेष व्यक्तियों को दिया जाता है और यह दोस्ती व सम्मान का प्रतीक माना जाता है। इस सम्मान को लेकर मोदी ने सोशल मीडिया पर अपना आभार जताया और इसे अपने लिए गर्व का क्षण बताया।
My visit to Argentina has been a productive one. I am confident that our discussions will add significant momentum to our bilateral friendship and fulfil the strong potential that exists. I thank President Milei, the Government, and the people of Argentina for their warmth.… pic.twitter.com/JvtcxV5gSt
— Narendra Modi (@narendramodi) July 5, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मील्ली से मुलाकात कर द्विपक्षीय मुद्दों पर विस्तृत बातचीत की। चर्चा में रक्षा, कृषि, खनन, तेल और गैस जैसे कई महत्वपूर्ण विषय शामिल रहे। दोनों नेताओं ने व्यापारिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने पर जोर दिया। खासकर ऊर्जा और खनिज क्षेत्र में भारत-अर्जेंटीना सहयोग के कई संभावनाओं पर गहराई से बात हुई।
मोदी का आत्मविश्वास: नई साझेदारी की दिशा में कदम
अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया के ज़रिए जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी यह यात्रा उपयोगी और भविष्य के लिए प्रेरणादायक रही है। उन्होंने लिखा कि भारत और अर्जेंटीना के बीच आपसी संवाद और समझ से रिश्ते और मजबूत होंगे। मोदी ने अर्जेंटीना की सरकार और वहां की जनता का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए धन्यवाद भी दिया।
Honoured to receive the Key to the City of Buenos Aires from Mr. Jorge Macri, Chief of the City Government of Buenos Aires.@jorgemacri pic.twitter.com/wNggutMwtt
— Narendra Modi (@narendramodi) July 5, 2025
प्रधानमंत्री मोदी 2 जुलाई से 10 जुलाई तक के विदेश दौरे पर हैं जिसमें वे कुल 5 देशों की यात्रा कर रहे हैं। अर्जेंटीना उनका तीसरा पड़ाव है। इससे पहले वे घाना और त्रिनिदाद एवं टोबैगो का दौरा कर चुके हैं। अर्जेंटीना के बाद वे ब्राज़ील पहुंचेंगे जहां वे 17वें BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।