HomeमनोरंजनNushrat Bharucha: जूते उतारने में मांगी मदद तो भड़क गए लोग, बोले-...

Nushrat Bharucha: जूते उतारने में मांगी मदद तो भड़क गए लोग, बोले- योगा करने आई हो या रानी बनने?

Nushrat Bharucha: 21 जून को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे देश और दुनिया में धूमधाम से मनाया गया। हर जगह लोग योग करते नजर आए और सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुईं। फिल्मी सितारों ने भी इस दिन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कोई पार्क में पहुंचा तो कोई स्टेज पर योग करते दिखा। अनुपम खेर ने अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर में 10 हजार लोगों के साथ योग किया। अर्जुन कपूर और शिल्पा शेट्टी जैसे सितारे भी अलग-अलग आयोजनों में दिखे। इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा भी एक योगा इवेंट में शामिल होने पहुंचीं। लेकिन नुसरत ने कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो गईं।

जूते उतारने में मदद लेते दिखीं नुसरत

नुसरत सफेद रंग की ड्रेस और मैचिंग जूतों में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। लेकिन जब योगा मैट पर बैठने की बारी आई तो मामला बिगड़ गया। जैसे ही नुसरत अपने मैट पर पहुंचीं, उन्होंने अपने जूते उतारने की कोशिश की। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि उनके जूते उतारने में दो लोग उनकी मदद कर रहे थे। एक लड़की घुटनों के बल बैठकर उनके शूलेस खोल रही थी और दूसरी लड़की उनका हाथ थामे हुए थी ताकि वो बैलेंस बना सकें। ये सीन कैमरे में कैद हो गया और थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TCX.official (@tellychakkar)

लोगों ने कहा- योगा करना है या रानी बनकर बैठना है?

जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर पहुंचा वैसे ही लोग भड़क गए। कई यूजर्स ने लिखा कि अगर आप खुद झुककर अपने जूते नहीं उतार सकतीं तो योगा कैसे करेंगी। कुछ ने तो यहां तक कह दिया कि अगर ऐसा ही करना है तो फिर योगा इवेंट में आने का मतलब क्या है। किसी ने कहा ‘मैडम खुद झुककर जूते नहीं उतार सकतीं और योगा करेंगी’। कई लोग इस बात से भी खफा दिखे कि दो लोग केवल उनके जूते उतारने के लिए लगे हैं। इस पूरे मामले को लोगों ने एक घमंड भरा व्यवहार बताया और नुसरत को खरी-खोटी सुनाने लगे।

सच क्या है यह अब तक साफ नहीं

अब सवाल ये उठता है कि आखिर इस वीडियो की सच्चाई क्या है। क्या वाकई नुसरत घमंड में थीं या फिर उन्हें सच में झुकने में कोई दिक्कत थी। वीडियो को देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि वह खुद से जूते क्यों नहीं उतार सकीं। हो सकता है कि उनके जूते बहुत टाइट हों या फिर पोशाक की वजह से उन्हें झुकने में परेशानी हो रही हो। कई बार कलाकार स्टाइल के चलते ऐसी ड्रेस पहन लेते हैं जिसमें झुकना मुश्किल हो जाता है। लेकिन न तो नुसरत ने अब तक इस मामले में कुछ कहा है और न ही किसी इवेंट ऑर्गनाइजर ने कोई सफाई दी है।

नुसरत की चुप्पी बनी चर्चा का कारण

इस पूरे विवाद पर नुसरत भरूचा की चुप्पी भी लोगों को खल रही है। कई लोगों का कहना है कि अगर मामला गलतफहमी का है तो नुसरत को सामने आकर अपनी बात रखनी चाहिए। लेकिन अब तक उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। जब तक वो कुछ नहीं कहतीं तब तक लोग उन्हें ट्रोल करते रहेंगे। सोशल मीडिया पर एक गलती भी कब भारी पड़ जाए इसका अंदाज़ा शायद नुसरत को भी नहीं रहा होगा। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में नुसरत खुद इस पर बात करेंगी और सच सामने आएगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular