Pahalgam Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में तनाव का माहौल है। इसी बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान के साथ युद्ध के पक्ष में नहीं हैं। उनके इस बयान के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है।
पाकिस्तान ने सिद्धारमैया के बयान को खूब फैलाया
सिद्धारमैया के बयान का पाकिस्तान ने खूब फायदा उठाया है। पाकिस्तान ने देशभर में इस बयान को जोर शोर से प्रसारित किया है। वहां के मीडिया में यह दिखाया जा रहा है कि भारत के लोग खुद अपनी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं और पहलगाम हमला भारतीय सरकार की गलती का नतीजा है। इससे भारत में भी गुस्सा फैल गया है।
Bengaluru, Karnataka: CM Siddaramaiah says, "…I said that it (war) is inevitable, but it must be done with Pakistan, but I did not say that there should be no war. It is the responsibility of the central government to provide security, 26 people died in the incident… I said… pic.twitter.com/ovkkgvNYXy
— ANI (@ANI) April 27, 2025
सिद्धारमैया ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मैंने कहा था कि मैं युद्ध के खिलाफ नहीं हूं लेकिन इस समय युद्ध नहीं होना चाहिए। क्योंकि पहलगाम हमले में 26 लोगों की जान चली गई है। सुरक्षा देना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सरकार को पहले अपने देश के नागरिकों की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए।
राजनीतिक पार्टियों ने साधा निशाना
सिद्धारमैया के बयान के बाद आम आदमी पार्टी की नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि यह शर्मनाक बयान है और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि आखिर कांग्रेस पाकिस्तान के पक्ष में बयान क्यों दे रही है। भारतीय जनता पार्टी ने भी सिद्धारमैया के बयान को पाकिस्तान प्रेम बताया और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है।
#WATCH | Delhi | On Karnataka CM Siddaramaiah's statement, AAP leader Priyanka Kakkar says, "This is a shameful statement and he should apologise for it. I don't know why Congress is making statements in favour of Pakistan… Congress should apologise for this…" pic.twitter.com/sajHibprkx
— ANI (@ANI) April 27, 2025
कर्नाटक के मुख्यमंत्री का बयान अब पाकिस्तानी न्यूज चैनलों पर बड़े स्तर पर दिखाया जा रहा है। पाकिस्तानी मीडिया कह रही है कि भारत की केंद्र सरकार पाकिस्तान पर युद्ध थोपना चाहती है लेकिन भारत में खुद इसके खिलाफ असहमति है। वीडियो में सिद्धारमैया कहते नजर आ रहे हैं कि पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान से युद्ध करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह सुरक्षा में चूक का नतीजा है।