Pahalgam Attack: मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जो हुआ उसने पूरे देश को झकझोर दिया है। एक आतंकी हमले में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई। सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि इन मासूमों को धर्म पूछकर मारा गया। सिर्फ इसलिए कि वे हिंदू थे उन्हें निशाना बनाया गया। इस बर्बरता की खबर फैलते ही देशभर में आक्रोश की लहर दौड़ गई। लोगों के दिलों में गुस्सा है और आंखों में आंसू हैं।
बॉलीवुड का ग़ुस्सा और ग़म एक साथ
इस हमले को लेकर सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी गुस्से में हैं। कई फिल्मी सितारों ने सोशल मीडिया पर अपना ग़म और ग़ुस्सा ज़ाहिर किया है। कुछ ने आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की बात कही तो कुछ ने मृतकों के परिजनों के लिए संवेदना जताई। इसी बीच सिंगर सलीम मर्चेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपनी भावनाएं खुलकर रखी हैं।
View this post on Instagram
सलीम मर्चेंट की भावनात्मक प्रतिक्रिया
सलीम मर्चेंट ने अपने वीडियो में कहा कि जो निर्दोष मारे गए वे इसलिए मारे गए क्योंकि वे हिंदू थे मुसलमान नहीं थे। एक मुसलमान होने के नाते मैं आज शर्मिंदा हूं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को आतंकवादी कहा जाना चाहिए न कि मुसलमान क्योंकि इस्लाम ऐसी किसी भी हिंसा की इजाज़त नहीं देता। सलीम ने बताया कि उन्होंने पिछले 24 घंटे तक चैन से सो नहीं पाया। यह दर्द उनके दिल में गहराई से उतर गया है।
कुरान की सीख और सलीम का सवाल
सलीम ने कुरान शरीफ का हवाला देते हुए कहा कि धर्म के मामले में कोई ज़बरदस्ती नहीं होनी चाहिए। कुरान खुद कहती है कि जबरन धर्म थोपना इस्लाम के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि मैं सिर झुकाकर खुदा से दुआ करता हूं कि पीड़ित परिवारों को ताकत मिले। मेरे हिंदू भाइयों और बहनों को सिर्फ उनके धर्म के कारण मारा गया। आखिर ये सिलसिला कब खत्म होगा। क्या कश्मीर में रहने वाले लोगों की ज़िंदगी हमेशा इसी डर में बीतेगी।
मन का बोझ और वापसी की तैयारी
सलीम मर्चेंट ने बताया कि वे जल्द ही भारत लौटने वाले हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि वह कुछ शोज़ के लिए भारत लौट रहे हैं लेकिन उनके लिए ये 24 घंटे बहुत भारी रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह सो भी नहीं पाए और उनके दिल में जो दर्द है वह शब्दों में बयान करना मुश्किल है। इस वीडियो पर कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने भी कमेंट किया और लिखा कि आप बिल्कुल सही कह रहे हैं।