HomeखेलPAK vs BAN: 57 रनों से हारी बांग्लादेश टीम, लेकिन तंजिम हसन...

PAK vs BAN: 57 रनों से हारी बांग्लादेश टीम, लेकिन तंजिम हसन शकिब ने किया कमाल बल्लेबाजी में!

PAK vs BAN: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच चल रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 30 मई को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 57 रनों से जीत दर्ज की और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 201 रन बनाए जिसमें शाहिबजादा फरहान ने 74 रन की बेहतरीन पारी खेली जबकि हसन नवाज ने नाबाद 51 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए संघर्ष करती नजर आई और 77 रन पर उसके सात विकेट गिर चुके थे लेकिन इसके बाद नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने आए तंजीम हसन शाकिब ने कमाल कर दिखाया।

तंजीम हसन शाकिब ने रचा नया रिकॉर्ड

बांग्लादेश की तरफ से सबसे बड़ी बात तंजीम हसन शाकिब की रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाजी रही। जब पूरी टीम लड़खड़ा चुकी थी तब तंजीम ने 31 गेंदों में 50 रन बनाकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह आईसीसी के फुल मेंबर देशों में नंबर 9 पर खेलते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय में अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। उनकी इस शानदार पारी के दम पर बांग्लादेश की टीम 144 रन तक पहुंच सकी लेकिन हार से बच नहीं पाई। अगर बांग्लादेश के बाकी बल्लेबाजों की बात करें तो सात खिलाड़ी तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके जिससे टीम की मुश्किलें और बढ़ गईं।

PAK vs BAN: 57 रनों से हारी बांग्लादेश टीम, लेकिन तंजिम हसन शकिब ने किया कमाल बल्लेबाजी में!

पाकिस्तान के गेंदबाजों का दबदबा

पाकिस्तान की गेंदबाजी भी इस मैच में शानदार रही। स्पिनर अबरार अहमद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए और बांग्लादेश की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। उनके अलावा हसन अली, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, शादाब खान, खुशदिल शाह और सम अय्यूब ने एक-एक विकेट लिया। पूरी टीम के सामूहिक प्रदर्शन की वजह से पाकिस्तान ने आसानी से मैच पर कब्जा जमा लिया। पाकिस्तान की इस जीत से साफ है कि उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में जबरदस्त संतुलन बना हुआ है और आने वाले मुकाबलों में भी टीम का आत्मविश्वास ऊंचा रहेगा।

तीसरे मैच पर सबकी नजरें

अब इस सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला 1 जून को लाहौर के उसी स्टेडियम में खेला जाएगा। भले ही पाकिस्तान सीरीज पहले ही जीत चुका है लेकिन बांग्लादेश की टीम जरूर अपनी साख बचाने के लिए पूरा जोर लगाएगी। वहीं पाकिस्तान की नजर क्लीन स्वीप पर होगी ताकि घरेलू दर्शकों को खुश किया जा सके। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मुकाबला भी काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि एक तरफ बांग्लादेश की टीम रिकॉर्ड और हार की भरपाई करना चाहेगी तो दूसरी तरफ पाकिस्तान अपनी जीत की लय बनाए रखना चाहेगा। देखना दिलचस्प होगा कि क्या तंजीम हसन शाकिब जैसी फिर कोई खास पारी देखने को मिलेगी या पाकिस्तान फिर से अपना दबदबा दिखाएगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular