PM Modi’s visit to Odisha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार दौरे के बाद ओडिशा पहुंचे। जैसे ही उनका विशेष वायुसेना विमान भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर उतरा, वहां स्वागत के लिए भीड़ पहले से मौजूद थी। मंच पर राज्यपाल डॉ. हरिबाबू कंभाराम, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जुएल ओराम समेत तमाम मंत्री मौजूद रहे। प्रधानमंत्री को राज्यपाल ने पारंपरिक धोती पहनाकर और मुख्यमंत्री ने पुरी जिले के रघुनाथपुर गांव की यादगार भेंट कर स्वागत किया।
ओपन जीप में किया जनता का अभिवादन
एयरपोर्ट से जनता मैदान तक प्रधानमंत्री का रोड शो भी खास रहा। जैसे ही उनका काफिला जनता मैदान के पास पहुंचा, मोदी ओपन जीप में सवार होकर लोगों का अभिवादन करने लगे। रास्ते के दोनों ओर खड़े लोगों ने हाथ हिलाकर और फूल बरसाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। बड़ी संख्या में युवाओं ने मोदी मास्क पहन रखे थे और “मोदी जिंदाबाद” के नारे गूंज रहे थे।
#WATCH | भुवनेश्वर, ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में आयोजित जनसभा में पहुंचे पर लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भुवनेश्वर में राज्य स्तरीय… pic.twitter.com/pqNehRAaBh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2025
प्रधानमंत्री ने जनता मैदान में राज्य में बीजेपी सरकार के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लिया। भुवनेश्वर मेयर सुलोचना दास और सीएम माझी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया था। इसके बाद प्रधानमंत्री करीब 9 किलोमीटर लंबा रोड शो करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। पूरे रास्ते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही और लोग अपने मोबाइल से तस्वीरें लेते नजर आए।
18700 करोड़ की योजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा को 18,700 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी। इसमें 100 इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत, नई रेल सेवा की शुरुआत और राज्य की लाखपति दीदियों को सम्मानित करना शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने ‘ओडिशा विजन 2036 और 2047’ बुकलेट का विमोचन भी किया। वीर सपूतों को समर्पित वरपुत्र सम्मान योजना, गोडावरीश मिश्रा आदर्श प्राथमिक विद्यालय बुकलेट और वरिष्ठ नागरिकों के लिए वयोवंदन योजना की भी शुरुआत की।
प्रधानमंत्री के काफिले के गुजरने के दौरान पूरे रास्ते पर लोगों की भारी भीड़ थी। ढोल-नगाड़ों की थाप पर लोग नाचते गाते दिखे। बीजेपी के झंडों के साथ हाथों में फूल लिए लोग सड़क के दोनों ओर खड़े थे। फूलों की बारिश और नारों की गूंज के बीच प्रधानमंत्री का काफिला जनता मैदान पहुंचा, जहां उन्होंने हजारों लोगों को संबोधित किया और विकास का नया खाका पेश किया।