Raja Raghuvanshi Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है और अब इस मामले में एक चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। इंदौर पुलिस ने खुलासा किया है कि इस पूरी साजिश की मास्टरमाइंड सोनम ही थी। इंदौर क्राइम ब्रांच के एसीपी पूनमचंद यादव ने बताया कि सभी चारों आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। यह भी सामने आया कि राजा पर सबसे पहले विशाल ने हमला किया और फिर शव को खाई में फेंक दिया गया। यह पूरी योजना पहले से बनाई गई थी और इसके लिए सोनम लगातार इन तीनों आरोपियों के संपर्क में थी।
शिलांग में पहले ही पहुंच चुके थे हत्यारे
पुलिस जांच में सामने आया है कि राजा और सोनम के शिलांग रवाना होने से तीन दिन पहले ही राज ने इन तीनों आरोपियों को ट्रेन से शिलांग भेज दिया था। उन्हें यात्रा के लिए चालीस से पचास हजार रुपये भी दिए गए थे। ये तीनों लगातार सोनम के संपर्क में थे और उन्हें राजा की हर हरकत की जानकारी दी जा रही थी। कब कौन कहां जा रहा है क्या कर रहा है सब पर नजर रखी जा रही थी। मौका मिलते ही योजना के मुताबिक हत्या कर दी गई।
इस पूरी साजिश को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने सबसे पहले अपने मोबाइल और सोनम द्वारा प्रयोग किए गए फोन नष्ट कर दिए ताकि पुलिस को तकनीकी साक्ष्य न मिल सकें। इस समय मोबाइल से संबंधित तकनीकी जानकारियां शिलांग पुलिस के पास हैं जो जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि इस मामले में चार से ज्यादा लोग भी शामिल हो सकते हैं और अब यह भी देखा जा रहा है कि सोनम घटना के बाद इंदौर वापस आई थी या नहीं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और ठहरने की जगह की जांच करेगी।
विशाल के बयान से खुली परतें
विशाल ने अपने बयान में बताया कि वारदात के समय उसके कपड़ों पर खून के निशान थे। पुलिस ने पुष्टि के लिए उसके घर जाकर जांच की और अब कपड़ों पर खून की पुष्टि के लिए फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी। विशाल और अन्य दो आरोपी राज के पुराने साथी थे जो पहले भी उसके साथ घूमा करते थे। हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि यह हत्या पैसों के लिए की गई या दोस्ती के कारण। लेकिन यह जरूर तय है कि राज ने इन सभी को आने जाने और घूमने फिरने के लिए पैसे दिए थे।
पुलिस का साफ कहना है कि आरोपियों ने बयान में कबूल किया है कि सोनम इस पूरे षड्यंत्र में शामिल थी। शिलांग पुलिस इस बात की पुष्टि कर रही है कि सोनम कब और कहां थी और क्या वह वारदात के बाद इंदौर लौटी थी या नहीं। अगर वह लौटी थी तो पुलिस उसका हर कदम ट्रैक करेगी और सीसीटीवी से मिलान किया जाएगा। इस पूरे मामले का पर्दाफाश हो चुका है लेकिन अब भी कई परतें ऐसी हैं जो जांच के बाद ही खुलेंगी। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं इसमें कोई और तीसरी ताकत तो नहीं शामिल थी।