HomeमनोरंजनRamola Bachchan: अमिताभ की भाभी का स्टाइल देख दंग रह जाएंगे आप,...

Ramola Bachchan: अमिताभ की भाभी का स्टाइल देख दंग रह जाएंगे आप, हीरोइनों को देती हैं टक्कर

Ramola Bachchan: अमिताभ बच्चन सिर्फ बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारे ही नहीं हैं बल्कि उनका पूरा परिवार भी हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। उनकी पत्नी जया बच्चन से लेकर बेटे अभिषेक बच्चन बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या तक हर सदस्य चर्चा में रहता है। हालांकि उनके छोटे भाई अजीताभ बच्चन और उनके परिवार के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।

अजीताभ बच्चन अमिताभ के छोटे भाई हैं और उन्होंने फिल्मों की बजाय बिजनेस की दुनिया को चुना। उनकी लव स्टोरी की शुरुआत भी काफी दिलचस्प रही। अमिताभ की एक करीबी दोस्त थीं रामोला जिनसे अजीताभ की मुलाकात हुई और धीरे-धीरे दोनों को प्यार हो गया। अमिताभ ने ही इस रिश्ते को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाई और शादी करवाने में मदद की।

शादी के बाद अजीताभ और रामोला को चार बच्चे हुए जिनमें तीन बेटियां नीलिमा नैना और नम्रता और एक बेटा भीम बच्चन हैं। रामोला ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके बच्चे अमिताभ को बड़े पापा के रूप में जानते और सम्मान करते हैं लेकिन उनके बीच का रिश्ता बहुत दोस्ताना और मजेदार है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ramola Bachchan (@ramolabachchan)

रामोला की शानदार प्रोफेशनल ज़िंदगी

रामोला बच्चन सिर्फ एक मां या पत्नी ही नहीं बल्कि एक सफल महिला भी हैं। उन्होंने कोलकाता यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया और फिर बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए अमेरिका चली गईं। बाद में उन्होंने लंदन में लॉ की पढ़ाई करके वकील की डिग्री भी ली। आज वे इंग्लैंड की एक प्रसिद्ध वकील और सफल बिजनेसवुमन हैं।

स्टाइलिश और फैशन डिजाइनिंग में भी माहिर

रामोला सिर्फ कानून और कारोबार तक ही सीमित नहीं रहीं बल्कि उन्होंने फैशन की दुनिया में भी अपनी पहचान बनाई है। वे दो ब्रांड्स ‘कॉन्सेप्ट्स’ और ‘फर्स्ट रिजॉर्ट’ की मालकिन हैं और खुद काफी स्टाइलिश रहती हैं। हालांकि अब वे लाइमलाइट से दूर रहती हैं लेकिन उनका जीवन बहुत प्रेरणादायक और दिलचस्प है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular