RBSE 10th Result 2025: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी आरबीएसई आज 28 मई को 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करने जा रहा है बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार रिजल्ट दोपहर 4 बजे घोषित किया जाएगा राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर कोटा कलेक्टर ऑफिस से 10वीं रिजल्ट की औपचारिक घोषणा करेंगे रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की ओर से मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी और जल्द ही उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए एक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा जिससे छात्रों में उत्साह और गर्व की भावना और बढ़ेगी
रिजल्ट कैसे चेक करें
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकेंगे इसके अलावा रिजल्ट rajresults.nic.in पर भी उपलब्ध रहेगा छात्रों को केवल वेबसाइट पर जाकर ‘क्लास 10वीं रिजल्ट 2025’ लिंक पर क्लिक करना होगा उसके बाद रोल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल्स भरकर सबमिट करना होगा जिसके बाद स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा छात्र चाहें तो अपने मार्कशीट को डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं ताकि भविष्य में काम आ सके इसके अलावा रिजल्ट SMS और डिजीलॉकर ऐप के जरिए भी चेक किया जा सकता है जिससे छात्रों के पास कई विकल्प रहेंगे
इस बार कितने छात्रों ने दिया एग्जाम
इस साल आरबीएसई 10वीं की परीक्षा में करीब 11 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था पिछले साल की तुलना में इस बार ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी है जिससे रिजल्ट का इंतजार और ज्यादा रोमांचक हो गया है इतनी बड़ी संख्या में छात्र होने की वजह से वेबसाइट पर लोड बढ़ सकता है इसलिए छात्रों को सलाह दी जा रही है कि अगर वेबसाइट स्लो हो तो धैर्य रखें और बार बार कोशिश करते रहें ताकि उन्हें अपना रिजल्ट आसानी से मिल सके यह दिन हर छात्र के लिए बेहद अहम होता है क्योंकि इससे उनका भविष्य तय होता है
ग्रेडिंग सिस्टम क्या है
राजस्थान बोर्ड का ग्रेडिंग सिस्टम काफी स्पष्ट है अगर किसी छात्र को 91 से 100 अंक मिलते हैं तो उसे A1 ग्रेड दिया जाएगा 81 से 90 अंक वालों को A2 ग्रेड मिलेगा इसी तरह 71 से 80 अंक वालों को B1 ग्रेड 61 से 70 अंक वालों को B2 ग्रेड मिलेगा अगर छात्र के अंक 51 से 60 और 41 से 50 के बीच आते हैं तो उसे C1 और C2 ग्रेड मिलेगा 33 से 40 अंक पाने वाले छात्रों को D ग्रेड मिलेगा जबकि 33 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले छात्रों को फेल घोषित किया जाएगा इसलिए छात्रों को अपने अंकों के हिसाब से ग्रेड पर भी ध्यान देना होगा
पिछले साल का रिजल्ट कैसा रहा था
पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 29 मई 2024 को जारी किया गया था उस समय करीब 10.6 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था जबकि 10.39 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे कुल पासिंग प्रतिशत 93.03 प्रतिशत रहा था खास बात ये थी कि लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था लड़कों का पासिंग प्रतिशत 92.64 प्रतिशत था जबकि लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 93.46 प्रतिशत था इस बार भी सभी की नजरें इस बात पर होंगी कि क्या लड़कियां फिर से बाजी मारेंगी या लड़के बढ़त बनाएंगे