Oppo अपनी नई Reno 14 सीरीज को भारत में जल्द लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसकी ऑफिशियल पुष्टि कर दी है लेकिन फिलहाल लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है। यह सीरीज Oppo की इस साल की शुरुआत में आई Reno 13 सीरीज का अपग्रेड वर्जन होगी। इस सीरीज के तहत दो फोन लॉन्च होंगे – Reno 14 और Reno 14 Pro। गौर करने वाली बात है कि ये दोनों स्मार्टफोन पिछले महीने चीन में लॉन्च हो चुके हैं और इनमें MediaTek के नए मिड-बजट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
चीन में कौन-सा प्रोसेसर और स्पेसिफिकेशन मिला
चीन में लॉन्च हुए Reno 14 Pro में MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर दिया गया है जबकि स्टैंडर्ड Reno 14 में Dimensity 8350 प्रोसेसर मिलता है। Oppo India ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए इस सीरीज के लॉन्च की पुष्टि की है। कंपनी ने फोन के कैमरा मॉड्यूल को दिखाते हुए ‘Coming Soon’ लिखा है। उम्मीद है कि भारत में इस सीरीज की एंट्री अगले महीने की शुरुआत में हो सकती है।
क्या होगी भारत में कीमत?
अगर कीमत की बात करें तो चीन में Reno 14 की शुरुआती कीमत CNY 2799 यानी करीब 33,200 रुपये है। वहीं, Reno 14 Pro की शुरुआती कीमत CNY 3499 यानी लगभग 41,500 रुपये रखी गई है। दोनों फोन 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आते हैं। भारत में इस सीरीज की कीमत भी इसी रेंज में रहने की संभावना है। तुलना करें तो Reno 13 और Reno 13 Pro की कीमत क्रमशः 37,999 रुपये और 49,999 रुपये थी।
A glimpse is all it takes to spark curiosity 👀.
Something stunning is on its way ✨.
Coming Soon.#OPPOReno14Series #TravelWithReno#AIPortraitCamera pic.twitter.com/Yd9FMIM7HV— OPPO India (@OPPOIndia) June 19, 2025
क्या होंगे Reno 14 सीरीज के फीचर्स?
Reno 14 सीरीज के दोनों फोन Android 15 पर आधारित ColorOS पर चलते हैं। दोनों ही डिवाइसेज के रियर में 50MP का OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) मेन कैमरा मिलता है। Reno 14 में 6.59 इंच की डिस्प्ले दी गई है जबकि Reno 14 Pro में 6.83 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है। स्टैंडर्ड मॉडल में 6000mAh की बैटरी है जबकि प्रो मॉडल में 6200mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। दोनों ही डिवाइसेज 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं। इसके अलावा Pro मॉडल में 50W की वायरलेस चार्जिंग भी दी गई है।
क्या है यूजर्स के लिए खास
अगर आप एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में हैं जो स्टाइलिश हो, पावरफुल प्रोसेसर के साथ शानदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग दे, तो Oppo Reno 14 सीरीज आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। खासकर इसका Pro मॉडल प्रीमियम फीचर्स से लैस है। साथ ही, Android 15 और 50MP OIS कैमरा जैसे फीचर्स इसे और खास बनाते हैं। अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि भारत में इसकी क्या कीमत होगी और यह कब लॉन्च होगा।