HomeमनोरंजनRupali Ganguly on Diljit Dosanjh: रूपाली का इशारा किस ओर? एक ट्वीट...

Rupali Ganguly on Diljit Dosanjh: रूपाली का इशारा किस ओर? एक ट्वीट से मच गया बवाल, देशभक्ति पर उठे सवाल

Rupali Ganguly on Diljit Dosanjh: गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। वजह बनी है उनकी आने वाली फिल्म ‘सरदार जी 3’ जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट किया है। भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच इस घोषणा को लेकर सोशल मीडिया पर दिलजीत को जमकर आलोचना झेलनी पड़ी है। लोगों का कहना है कि जब देश की भावनाएं उबाल पर हैं तब एक कलाकार को अपने निर्णय में संवेदनशीलता दिखानी चाहिए।

 रूपाली गांगुली ने भी साधा निशाना

टीवी की मशहूर अदाकारा रूपाली गांगुली ने भी दिलजीत पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि “बॉर्डर एक ऐसी फिल्म थी जिसने देश में गहरी देशभक्ति जगाई थी। ऐसे में #Border2 में एक ऐसे अभिनेता को देखना निराशाजनक है जो अपने कर्तव्यों को नहीं समझता।” हालांकि उन्होंने दिलजीत का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा साफ था। उन्होंने ये भी कहा कि अगर निर्माता टीम ने ऐसे कलाकार को फिल्म से बाहर किया है तो वो काबिल-ए-तारीफ कदम है।

सोशल मीडिया और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह खबर तेजी से फैल रही है कि दिलजीत को ‘बॉर्डर 2’ से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और उनकी जगह पंजाबी अभिनेता और गायक एमी विर्क को लाया जा रहा है। लेकिन इसी बीच हिंदुस्तान टाइम्स ने एक सूत्र के हवाले से खबर दी है कि दिलजीत को हटाने का कोई प्लान नहीं है। सूत्रों के मुताबिक फिल्म की लगभग आधी शूटिंग पूरी हो चुकी है और इस स्टेज पर किसी भी बदलाव की संभावना नहीं है क्योंकि ये तकनीकी रूप से काफी मुश्किल होगा।

फिल्म की टीम और अब तक की शूटिंग

‘बॉर्डर 2’ 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ की सीक्वल है जिसे जे पी दत्ता ने बनाया था। इस बार भी प्रोडक्शन टीम में भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे पी दत्ता और निधि दत्ता शामिल हैं। फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं अनुराग सिंह। दिलजीत ने इस प्रोजेक्ट को सितंबर 2023 में जॉइन किया था और वो सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी के साथ इस फिल्म में दिखाई देंगे। ऐसे में उन्हें हटाना व्यावहारिक रूप से आसान नहीं होगा।

इस पूरे विवाद ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है – क्या एक कलाकार की रचनात्मक स्वतंत्रता देशभक्ति से टकरा सकती है? दिलजीत के पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम करने के फैसले को लेकर लोगों की नाराजगी यह दर्शाती है कि पब्लिक फिगर्स को देश की भावना के साथ तालमेल बैठाकर ही निर्णय लेने चाहिए। वहीं दूसरी तरफ यह भी बहस है कि क्या कला को सीमाओं में बांधा जाना चाहिए या नहीं। ‘बॉर्डर 2’ जैसी फिल्में जहां देश के जवानों की शहादत की कहानी कहती हैं वहां दर्शक भी चाहते हैं कि उसमें शामिल हर कलाकार के मन में वही भावना हो।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular