HomeमनोरंजनSanvika:'सचिव जी' की रिंकी का सवाल– क्या मेहनत से नहीं मिलती इंडस्ट्री...

Sanvika:’सचिव जी’ की रिंकी का सवाल– क्या मेहनत से नहीं मिलती इंडस्ट्री में इज्जत?

Sanvika: ‘पंचायत’ सीरीज की रिंकी यानी अभिनेत्री संविका ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट शेयर किया है जिसने उनके फैंस को चौंका दिया है। इस नोट में उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में एक बाहरी व्यक्ति के तौर पर उन्हें किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अगर वह फिल्मी परिवार से होतीं या उनके पास कोई पावरफुल बैकग्राउंड होता तो शायद ये सफर इतना कठिन नहीं होता। उन्होंने लिखा कि काश वह एक इनसाइडर होतीं तो बहुत सारी परेशानियां ही नहीं आतीं।

इंसाफ और सम्मान की लड़ाई

संविका ने यह भी बताया कि आज भी उन्हें बराबरी का सम्मान नहीं मिलता और केवल एक आउटसाइडर होने के नाते उन्हें वह इज्जत नहीं मिलती जिसकी वे हकदार हैं। उनकी बातों से साफ झलकता है कि उनके मन में गहरा दर्द है। इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने लिखा कि ‘कभी-कभी लगता है काश मैं एक इनसाइडर होती या फिर किसी ताकतवर बैकग्राउंड से आती तो शायद ये सब आसान होता।’ इसके बाद उन्होंने ये भी जोड़ा कि ‘अगर मैं आउटसाइडर न होती तो कम से कम इतनी बुनियादी लड़ाइयां तो न लड़नी पड़तीं जैसे कि सिर्फ सम्मान और बराबरी का व्यवहार।’

संघर्षों से भरी शुरुआत

संविका मूल रूप से मध्यप्रदेश के जबलपुर से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है लेकिन कभी भी 9 से 5 वाली नौकरी करने की ख्वाहिश नहीं रखी। एक यूट्यूब इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि जब उन्होंने एक्टिंग को करियर बनाने का मन बनाया तो अपने माता-पिता से कहा कि वह बेंगलुरु में नौकरी के लिए जा रही हैं लेकिन असल में वह मुंबई चली गईं। मुंबई पहुंचने के बाद शुरुआत में उन्हें कई असफलताओं का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।

पहली सफलता और पहचान

मुंबई में कुछ समय बाद उन्हें एक आउटफिट असिस्टेंट डायरेक्टर की नौकरी मिली। इसके साथ ही वह लगातार ऑडिशन देती रहीं और कुछ हफ्तों बाद उन्हें एक कमर्शियल विज्ञापन में काम करने का मौका मिला। यही वह मोड़ था जब चीजें धीरे-धीरे बदलने लगीं। लेकिन असली पहचान उन्हें ‘पंचायत’ सीरीज में रिंकी का किरदार निभाने के बाद मिली। यह रोल इतना पॉपुलर हुआ कि सोशल मीडिया पर लोग उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ करने लगे। वह ‘प्रधानजी’ और ‘मंजू देवी’ की बेटी के रूप में दर्शकों को बहुत पसंद आईं।

अब आगे की तैयारी और उम्मीदें

अब संविका ‘पंचायत’ के चौथे सीजन की रिलीज की तैयारी में जुटी हैं जो 24 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रहा है। इस सीजन से उन्हें एक बार फिर वही प्यार और पहचान मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा वह ‘लखन लीला भार्गव’ और ‘हजामत’ जैसे अन्य ओटीटी शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं जिनमें उन्होंने रवि दुबे जैसे सितारों के साथ काम किया है। हालांकि अब जबकि उन्होंने अपनी तकलीफ खुलकर सामने रखी है तो इंडस्ट्री के कई लोग उनके समर्थन में आगे आ सकते हैं। उनका यह दर्द लाखों युवाओं की कहानी से मेल खाता है जो सपने लेकर मुंबई आते हैं और कई बार सिर्फ आउटसाइडर होने की वजह से संघर्षों की आग में झुलसते हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular