Shashi Tharoor पिछले कुछ दिनों से खबरों में बने हुए हैं। उनके अपने ही कांग्रेस पार्टी के नेता उन पर तीखे बयान दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह चर्चा जोरों पर है कि क्या थरूर कांग्रेस में रहेंगे या फिर बीजेपी ज्वाइन करेंगे। इस सवाल पर थरूर ने साफ कहा कि वे अभी सांसद हैं और इस तरह के सवाल उठाना गलत है। वे चाहते हैं कि उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर अनावश्यक अफवाहें न फैलें। उनके इस बयान से यह साफ हो गया कि वे अपनी पार्टी के प्रति प्रतिबद्ध हैं और अभी कोई बदलाव नहीं होने वाला।
भारत के प्रतिनिधिमंडल में थरूर का रोल
शशी थरूर भारत के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं जो कई देशों का दौरा कर रहा है। वे आतंकवाद और पाकिस्तान से जुड़े भारत की नीतियों को दुनियाभर में समझा रहे हैं। इस काम के दौरान उनके कुछ पार्टी सहयोगी यह मानने लगे हैं कि थरूर बीजेपी के प्रवक्ता बन गए हैं। उनकी इन गतिविधियों को कांग्रेस में आलोचना का विषय बना दिया गया है। कांग्रेस नेताओं का मानना है कि थरूर अब पार्टी के हित में नहीं बल्कि विपक्ष की पार्टी के हित में काम कर रहे हैं। इस वजह से उनकी पार्टी में अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
VIDEO | PTI EXCLUSIVE: Here's what Congress MP Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) said when asked about social media being abuzz with speculation on what he would do next. Will he continue to be with Congress, join BJP or is there anything else?
"I am an elected member of… pic.twitter.com/6qEL8cHDiF
— Press Trust of India (@PTI_News) June 5, 2025
थरूर ने अमेरिका के वॉशिंगटन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साफ कहा कि वे सांसद हैं और उनके पास अभी चार साल का कार्यकाल बाकी है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी छोड़ने या बीजेपी में जाने की अफवाहें गलत हैं और ऐसे सवाल उठाना उचित नहीं है। उन्होंने इस पर चुप्पी साधना नहीं चुना और खुद सामने आकर पार्टी में अपनी स्थिति स्पष्ट की। थरूर की इस प्रतिक्रिया से यह स्पष्ट हुआ कि वे अपने राजनीतिक कर्तव्य को गंभीरता से निभा रहे हैं और अफवाहों से दूर रहना चाहते हैं।
कांग्रेस नेताओं की कड़ी आलोचना
कई कांग्रेस नेताओं ने थरूर को कड़ी भड़ास निकाली है। उदित राज ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें सबकुछ दिया लेकिन उन्होंने पार्टी के खिलाफ बयान देकर अपना रंग दिखा दिया। वहीं पवन खेड़ा ने कहा कि थरूर ने अपनी किताब में सर्जिकल स्ट्राइक की आलोचना की थी पर अब वे विदेशों में जाकर उसे तारीफ कर रहे हैं। कुछ नेता तो उन्हें बीजेपी का सुपर प्रवक्ता तक कह चुके हैं। कांग्रेस के अंदर इस तरह के बयान पार्टी में मतभेद और गुस्से को दिखाते हैं।
दूसरी ओर बीजेपी थरूर की खूब तारीफ कर रही है। बीजेपी कहती है कि थरूर विपक्षी होते हुए भी अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभा रहे हैं। वे इसे दिखाना चाहते हैं कि कांग्रेस अपने ही नेताओं पर भरोसा नहीं करती। बीजेपी के लिए यह मौका है कि वे कांग्रेस के अंदर की लड़ाई को जनता के सामने लाएं। बीजेपी का कहना है कि थरूर जैसे नेता विपक्ष में रहकर भी देशहित में काम कर रहे हैं और यह कांग्रेस की कमजोरी है कि वह उन्हें समझ नहीं पा रही।