HomeMost Popularउर्से गौहरी न मनाकर सिर्फ कुल शरीफ की रस्म अदा की गई।

उर्से गौहरी न मनाकर सिर्फ कुल शरीफ की रस्म अदा की गई।

बरेली ब्रेकिंग

Report:- ज़ुबैर खान
Place:- बरेली

Slug- उर्से गौहरी न मनाकर सिर्फ कुल शरीफ की रस्म अदा की गई।

एंकर- बरेली बिथरी चैनपुर के गांव परसौना में भीटा शरीफ पर स्थित सय्यद गौहर अली बाबा का उर्स इसबार नही मनाया गया, ईद के बाद तीन रोजा सालाना उर्स नही हो पाया, जिससे अकीदतमंदों में निराशा हो गई।
उर्स तो नही हुआ लेकिन कुल शरीफ की रस्म सादगी के साथ अदा की गई।

वीओ- मैजूद लोगों का कहना है कि यह उर्स सालों से होता आ रहा है हम हरबार आते है मन्नत मांगते है हमारी मुरादें भी पूरी होती है इसबार उर्स न होने से दुखी है, उर्स न होने से दुकानदारों का भी नुकसान हुआ है।
इस बार उर्स नही हुआ इसका मलाल रहा। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि उर्स के दिनों में मेहमान घर पर आते थे गांव में रौनक होती थी इस बार यह सब नही हुआ तो बहुत बुरा लग रहा है। रस्म अदायगी के दौरान फूलों की चादरपोशी की तथा फातिहा लगवाईं और मन्नत मांगी।
इस मौके पर खजीना ए अखलाक कमेटी के सदस्य असलम खान, ज़ुबैर अहमद, बिलाल उद्दीन, शकील उद्दीन, हसन रज़ा आदि लोग मैजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular