Homeस्वास्थ्यSoumya Swaminathan: कोरोना संक्रमण में फिर उछाल, लेकिन भारत की इम्यूनिटी ने...

Soumya Swaminathan: कोरोना संक्रमण में फिर उछाल, लेकिन भारत की इम्यूनिटी ने दी राहत

Soumya Swaminathan: भारत में कोविड-19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अब तक देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 2710 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 30 मई 2025 को सुबह 8 बजे तक सक्रिय संक्रमण के मामले इतने थे। सबसे ज्यादा सक्रिय केस केरल में हैं जहां 1147 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 424, दिल्ली में 294 और गुजरात में 223 मरीज हैं। कोरोना की इस बढ़ती रफ्तार से लोगों में चिंता जरूर बढ़ी है लेकिन विशेषज्ञ इस बारे में संयम बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं।

पूर्व विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों को घबराने की जरूरत नहीं होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस हमारे साथ आगे भी रहेगा और आने वाले महीनों में इसके मामलों में वृद्धि देखी जाएगी। लेकिन हमें डरने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि हमारे पास एक मजबूत इम्यून सिस्टम है। इसके अलावा वैक्सीनेशन भी हमारी रक्षा करता है। इसी वजह से अब कोरोना संक्रमण के लक्षण पहले की तुलना में बहुत हल्के हो गए हैं। उनका कहना था कि हमें कोविड-19 से लड़ने के लिए हिम्मत और समझदारी दोनों दिखानी होगी।

एंटीबायोटिक्स से बचाव की सलाह दी सौम्या ने

कोविड-19 के मरीजों के लिए एंटीबायोटिक्स के इस्तेमाल को लेकर सौम्या स्वामीनाथन ने स्पष्ट किया कि वायरल संक्रमणों में एंटीबायोटिक्स का कोई असर नहीं होता। कोरोना, फ्लू या किसी भी सांस की बीमारी में यह दवाएं काम नहीं करती हैं। इनके लिए केवल लक्षणों के अनुसार इलाज करना चाहिए। जैसे कि गरारे करना, गर्म पेय लेना आदि। एंटीबायोटिक्स तभी जरूरी होते हैं जब संक्रमण के साथ बैक्टीरियल समस्या हो जाए। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि बिना डॉक्टर की सलाह के एंटीबायोटिक्स का सेवन न करें। यह समझना जरूरी है कि सही इलाज ही स्वस्थ होने की कुंजी है।

महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी

महाराष्ट्र के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस साल राज्य में कोविड-19 के 681 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से 84 नए मामले हाल ही में सामने आए हैं। फिलहाल राज्य में सक्रिय मामले 467 पहुंच गए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की यह बढ़ोतरी चिंता का विषय बनी हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सतर्क रहने और कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है। सभी से अनुरोध है कि वे मास्क लगाएं, हाथों की सफाई रखें और वैक्सीनेशन जरूर करवाएं ताकि संक्रमण को रोका जा सके। महाराष्ट्र के इस आंकड़े को देखते हुए पूरे देश में सावधानी बरतने की जरूरत है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular