HomeखेलIPL 2026: SRH ने गेंदबाजों के लिए चुना नया गुरू, वरुण आरोन...

IPL 2026: SRH ने गेंदबाजों के लिए चुना नया गुरू, वरुण आरोन की कोचिंग में दिखेगा दम

IPL 2026: जहां एक तरफ भारतीय क्रिकेट फैंस इस समय भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं, वहीं दूसरी ओर आईपीएल फ्रेंचाइजी अपने अगले सीजन की तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल 2026 से पहले बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वरुण आरोन को टीम का नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया है। वरुण आरोन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में भारत के लिए 18 मैच खेले हैं। इस फैसले को लेकर फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी और वरुण का स्वागत किया।

SRH के बॉलिंग कोच में बदलाव

आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स फ्रेंकलिन के पास थी। हालांकि, जेम्स अगले सीजन में टीम के साथ नहीं रहेंगे, इसलिए उनकी जगह वरुण आरोन को नियुक्त किया गया है। SRH ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बताया कि कोचिंग स्टाफ में वरुण आरोन के जुड़ने से टीम को मजबूती मिलेगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वरुण की कोचिंग में टीम के गेंदबाजी विभाग में क्या बदलाव आते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SunRisers Hyderabad (@sunrisershyd)

वरुण आरोन का आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय करियर

वरुण आरोन आईपीएल में छह अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके हैं, जिनमें किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटन्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शामिल हैं। उन्होंने भारत के लिए 9 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले हैं। खास बात यह है कि वह अब उस टीम के बॉलिंग कोच बने हैं, जिसके लिए उन्होंने आईपीएल में कभी खेला नहीं है।

करियर के आंकड़े और उपलब्धियां

अपने आईपीएल करियर में वरुण ने कुल 52 मैचों में 44 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर 3 विकेट रहा है। साल 2011 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए उन्होंने आईपीएल में डेब्यू किया था, जबकि आखिरी बार उन्होंने 2022 में आईपीएल खेला था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में, उन्होंने 18 टेस्ट मैचों में 18 और वनडे में 11 विकेट हासिल किए हैं। अब वह अपनी गेंदबाजी की काबिलियत को कोचिंग के जरिए नई पीढ़ी को सिखाएंगे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular