HomeखेलT20 World Cup 2024: 29 जून बना था ऐतिहासिक दिन, रोहित शर्मा...

T20 World Cup 2024: 29 जून बना था ऐतिहासिक दिन, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने रचा था जीत का इतिहास

T20 World Cup 2024: 29 जून भारतीय क्रिकेट इतिहास का एक सुनहरा दिन बन गया जब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता। ये जीत 17 साल बाद भारत के हिस्से आई और पूरे देश में जश्न का माहौल बन गया। अब इस ऐतिहासिक जीत की पहली सालगिरह पर रोहित शर्मा ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने उन यादगार पलों को फिर से ज़िंदा किया है। ये वीडियो उन सभी भारतीय फैंस के लिए भी एक भावनात्मक झलक है जिन्होंने सालों से इस पल का इंतज़ार किया था।

वीडियो में रोहित शर्मा कहते हैं, “मेरे लिए यह और भी खास इसलिए है क्योंकि मैं इस टीम का कप्तान था। इस जीत ने पूरे देश को खुशी दी। ये सब पहले से लिखा था, ये सब किस्मत में था।” वीडियो में वो ट्रॉफी हाथ में लेकर विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और बाकी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते नजर आते हैं। हार्दिक की आंखों में आंसू हैं, रोहित उन्हें गले लगाते हैं। एक तस्वीर में खुद रोहित की आंखें भी नम हैं। इस वीडियो को देखने के बाद साफ है कि ये जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं थी बल्कि पूरे देश के लिए एक भावनात्मक पल थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)

उस आखिरी कैच का रोमांच और रोहित की बेचैनी

रोहित ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में उस फाइनल का आखिरी लम्हा भी याद किया जब सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री लाइन पर वो यादगार कैच पकड़ा था। उन्होंने बताया, “जब वो कैच पकड़ा गया और थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखना शुरू किया तो मेरे अंदर घबराहट थी। मैंने सूर्या से पूछा कि सही में कैच पकड़ा है ना? उसने कहा हां। लेकिन फिर मैंने सुना वो कह रहा था कि उसे खुद नहीं पता कि कैच सही था या नहीं। जब थर्ड अंपायर ने आउट दिया तब जाकर चैन की सांस ली।” ये पल सिर्फ खिलाड़ियों के लिए ही नहीं, पूरे देश के लिए सांस रोकने वाला था।

चार ICC ट्रॉफी जीतने वाले रोहित ने रच दिया इतिहास

इस जीत के साथ रोहित शर्मा का नाम उन कप्तानों में दर्ज हो गया जिन्होंने भारत को कई आईसीसी खिताब दिलाए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद उन्होंने 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी भी जीत ली थी। इससे पहले वे 2007 में पहले टी20 वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे। यानी कुल मिलाकर रोहित अब तक चार आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने न सिर्फ ट्रॉफी जीती बल्कि खिलाड़ियों के बीच एकजुटता और जोश को भी दुनिया ने महसूस किया। इस जीत ने ना सिर्फ 2023 वर्ल्ड कप की हार का दर्द कम किया, बल्कि करोड़ों भारतीयों के चेहरे पर मुस्कान भी लौटा दी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular