आमिर खान की नई फिल्म ‘Taare Zameen Par’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और सोशल मीडिया पर इसके चर्चे ज़ोरों पर हैं। जो लोग फिल्म के पहले शो में पहुंचे उन्होंने इसे आमिर खान की शानदार वापसी बताया है। लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर रहे आमिर अब फिर से उसी रंग में लौटे हैं जिसमें कभी उन्होंने ‘तारे ज़मीन पर’ और ‘दंगल’ जैसी फिल्में दी थीं। हाल ही में आमिर ‘आप की अदालत’ में आए थे जहां उन्होंने कहा था कि ये फिल्म उन्होंने पूरी ईमानदारी से बनाई है और अब वही ईमानदारी परदे पर दिख भी रही है। लोगों का कहना है कि ये फिल्म न सिर्फ दिल को छूती है बल्कि पुराने आमिर खान की याद भी दिला देती है जो हमेशा कहानियों के ज़रिए समाज को एक संदेश देने का काम करते थे।
Just watched #SitaareZameenPar — yes, it’s a remake of Champions, but wow, the heart it brings is real. Aamir delivers with sincerity, and the debut actors steal the show. Emotional, uplifting, and worth your time. ❤️🏀 #SZP #AamirKhan pic.twitter.com/nqnlMTUkaf
— Trader shetty (@ShettyTrader) June 19, 2025
ईमानदारी से बनी फिल्म को मिल रही तारीफें
हालांकि ‘सितारे ज़मीन पर’ एक विदेशी फिल्म ‘चैंपियन’ की रीमेक है लेकिन आमिर खान ने इसमें जो भावनाएं डाली हैं उन्होंने दर्शकों को पूरी तरह छू लिया है। एक दर्शक ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “भले ही ये रीमेक है लेकिन इसमें जो सच्चाई और आत्मा है वो बिल्कुल अलग है।” इस फिल्म में 10 नए कलाकारों की एंट्री हुई है और सभी की एक्टिंग को सराहा गया है। एक महिला दर्शक ने तो यहां तक कहा कि “एक महिला के नज़रिए से ये बहुत ही भावुक कहानी है।” एक और फैन ने कहा कि “आमिर खान ने फिल्म में अपनी पूरी जान डाल दी है। इसमें सच्चाई है, भावना है और एक संदेश है जो सीधे दिल तक पहुंचता है। लगता है कि पुराना आमिर खान वापस आ गया है।”
Taare Zameen par se bahut achhi movie hai 😲
Public reaction after watching #SitaareZameenPar #AamirKhan #SitaareZameenParReview pic.twitter.com/VMr8n4sVP0
— Dev (@Dev_Atheist) June 19, 2025
आमिर खान का नाम बॉक्स ऑफिस के किंग्स में शुमार रहा है और उनकी फिल्म ‘दंगल’ आज भी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म के रूप में रिकॉर्ड पर कायम है। लेकिन साल 2017 के बाद से आमिर की फिल्में लगातार फ्लॉप होती चली गईं। ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसी फिल्मों को ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर नकार दिया गया बल्कि आमिर भी इस दौर में व्यक्तिगत परेशानियों से जूझते रहे। उन्होंने डिप्रेशन का सामना किया और अपने परिवार के साथ समय बिताकर खुद को संभाला। लेकिन अब 8 साल बाद उन्होंने न केवल पर्दे पर वापसी की है बल्कि एक बार फिर लोगों के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया है।
#SitaareZameenPar 1st Review Out
Looks like another Masterpiece From One and Only #AamirKhan
⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️
pic.twitter.com/ieLCuboM0r— . (@Aamirian_thug) June 19, 2025
क्या बॉक्स ऑफिस पर भी मचाएगी धूम?
फिल्म को लेकर शुरुआती प्रतिक्रियाएं तो काफी पॉजिटिव रही हैं लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि ये फिल्म औसत से थोड़ी बेहतर है। हालांकि जनता की भावनाएं ज़्यादा भारी हैं और फिल्म को देखकर लोगों ने जो तारीफें की हैं वो बताती हैं कि ये फिल्म लंबी दौड़ का घोड़ा साबित हो सकती है। फिल्म के निर्देशक आर एस प्रसन्ना पहले भी इमोशनल और मैसेज से भरपूर फिल्में बना चुके हैं और इस बार उन्होंने आमिर खान के साथ मिलकर कुछ खास ही पेश किया है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म पहले दिन कितनी कमाई करती है और इसका वर्ड ऑफ माउथ इसे कहां तक ले जाता है।
इस फिल्म में आमिर खान सिर्फ एक अभिनेता के रूप में नहीं बल्कि एक सोच रखने वाले कलाकार के रूप में सामने आते हैं। निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने खुद कहा है कि आमिर अब एक ऐसे किस्सागो बन चुके हैं जो अनुभव और आदर्शों से आगे की बात करते हैं। यही बात दर्शकों को भी महसूस हुई जब उन्होंने पर्दे पर एक संजीदा और सच्चाई से भरा आमिर देखा। एक फैन ने कैमरे के सामने कहा कि “आमिर खान अब पहले से भी ज़्यादा गहराई से सोचते हैं और उनकी ये सोच फिल्म में साफ झलकती है।” ऐसे में ये फिल्म सिर्फ एक एंटरटेनमेंट नहीं बल्कि एक अनुभव बन जाती है जो दिल को छूता है और दिमाग में घर कर जाता है।