Homeस्वास्थ्यSalman Khan की सेहत का सच! तीन जानलेवा बीमारियों से लड़ रहा...

Salman Khan की सेहत का सच! तीन जानलेवा बीमारियों से लड़ रहा है बॉलीवुड का ‘दबंग’ हीरो

बॉलीवुड के दबंग हीरो Salman Khan ने हाल ही में कपिल शर्मा के शो में एक ऐसा खुलासा किया जिसने उनके फैंस को चौंका दिया। हँसी-मजाक के इस मंच पर सलमान ने बताया कि वे न सिर्फ एक या दो बल्कि तीन गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। सलमान ने बताया कि उन्हें ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया, ब्रेन एनीयूरिज्म और एवी मालफॉर्मेशन जैसी घातक बीमारियाँ हैं। ये ऐसी बीमारियाँ हैं जिनमें आम इंसान का चलना फिरना और सामान्य काम करना भी मुश्किल हो जाता है। मगर सलमान अपने काम, फिल्मों और फिटनेस को लेकर इतने समर्पित हैं कि इस दर्द को उन्होंने कभी अपने जीवन में आड़े नहीं आने दिया।

सलमान खान ने बताया कि उन्हें ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया नाम की बीमारी है जिसे डॉक्टर्स ‘सुसाइड डिजीज’ भी कहते हैं क्योंकि इसका दर्द इतना तीव्र होता है कि मरीज़ बर्दाश्त नहीं कर पाता। इस बीमारी में चेहरे की नसों में अचानक तेज़ बिजली जैसी झटका मारने वाली पीड़ा होती है। खाने, पीने, बोलने या यहां तक कि ब्रश करने जैसे सामान्य काम भी पीड़ादायक हो जाते हैं। सलमान ने बताया कि उन्हें पिछले कई सालों से इस बीमारी की शिकायत है और इसकी वजह से कई बार उन्हें शूटिंग के दौरान भी तकलीफ झेलनी पड़ी है। बावजूद इसके उन्होंने कभी शूट कैंसिल नहीं किया।

एवी मालफॉर्मेशन (आर्टेरियोवेनस मालफॉर्मेशन) एक दुर्लभ स्थिति है जिसमें मस्तिष्क की नसें और धमनियां ठीक से आपस में नहीं जुड़तीं और खून का बहाव अनियमित हो जाता है। इससे मस्तिष्क को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलती और रक्तस्राव या दौरे आने का खतरा बना रहता है। सलमान खान ने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें इस बीमारी के चलते कई बार आराम करने की सलाह दी मगर वे हमेशा अपने शरीर को सक्रिय रखना चाहते थे। इसी वजह से उन्होंने योग, वर्कआउट और खान-पान पर ध्यान देते हुए अपने स्वास्थ्य को नियंत्रित रखा।

सलमान खान को तीसरी और सबसे खतरनाक बीमारी ब्रेन एनीयूरिज्म है। इसे ‘साइलेंट किलर’ कहा जाता है क्योंकि यह लंबे समय तक बिना लक्षण के शरीर में मौजूद रह सकता है और अचानक मस्तिष्क में रक्तस्राव कर जानलेवा स्थिति बना देता है। इस बीमारी में मस्तिष्क की रक्त वाहिकाएं फूल जाती हैं और एक दिन अचानक फट सकती हैं। सलमान ने यह भी बताया कि इस बीमारी के कारण कई बार उन्हें चक्कर आने और चलने में तकलीफ होती है। हालांकि वे मेडिकल निगरानी में हैं और नियमित रूप से चेकअप कराते रहते हैं।

इन तीनों बीमारियों से जूझने के बावजूद सलमान खान ने न सिर्फ अपने शरीर को फिट रखा बल्कि फिल्मों में भी बेहतरीन एक्शन और परफॉर्मेंस देते रहे। सलमान का मानना है कि शरीर को मजबूत रखने से आधी बीमारियां हार जाती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वे रोजाना वर्कआउट करते हैं, खास डाइट फॉलो करते हैं और मानसिक रूप से खुद को मजबूत बनाए रखते हैं। उनके इस साहस और जज़्बे ने एक बार फिर उनके फैंस को यह सिखाया कि मुश्किलों से डरकर नहीं बल्कि लड़कर जीता जाता है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular