UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों का इंतजार अब जल्द खत्म हो सकता है। हर छात्र और उनके परिवार इस बात को लेकर बेचैन हैं कि रिजल्ट कब आएगा। पिछले साल 2024 में बोर्ड ने 20 अप्रैल को रिजल्ट जारी कर दिया था। इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है कि रिजल्ट इसी हफ्ते आ सकता है। बोर्ड कभी भी रिजल्ट की तारीख और समय को लेकर आधिकारिक सूचना जारी कर सकता है।
रिजल्ट की तारीख को लेकर क्या हैं संकेत
हालांकि यूपी बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट की कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह रिजल्ट 22 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच कभी भी आ सकता है। बोर्ड की तरफ से रिजल्ट एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किया जाएगा। उसके बाद छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर देख सकेंगे।
इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में भारी संख्या में छात्र शामिल हुए थे। बोर्ड के मुताबिक इस बार करीब 54.38 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 10वीं कक्षा में 27.40 लाख छात्र और 12वीं कक्षा में 26.98 लाख छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा खत्म होने के बाद सभी कॉपियों की जांच 2 अप्रैल तक पूरी कर ली गई थी। अब रिजल्ट तैयार हो चुका है और उसकी अंतिम प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
परीक्षा की तारीख और पासिंग मार्क्स की जानकारी
यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षाएं इस बार 24 फरवरी से शुरू हुई थीं और 12 मार्च को समाप्त हुई थीं। यह परीक्षाएं पूरे प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं। किसी भी छात्र को पास होने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है। इससे कम अंक लाने पर छात्र फेल माने जाएंगे।
रिजल्ट जारी होते ही छात्र उसे ऑनलाइन देख सकेंगे। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट्स हैं upmsp.edu.in upresults.nic.in और upmspresults.nic.in। छात्र इनमें से किसी भी वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट देख सकते हैं। बोर्ड की तरफ से सलाह दी जाती है कि छात्र रिजल्ट देखने के लिए किसी असत्यापित वेबसाइट का इस्तेमाल न करें ताकि गलत जानकारी से बचा जा सके।