UPSC New Application Portal: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी यूपीएससी ने बुधवार को एक नया एप्लीकेशन पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल के जरिए अब सभी उम्मीदवारों को नई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी और अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। यह साफ कर दिया गया है कि अब पुराने वन टाइम रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल का इस्तेमाल नहीं होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा और सभी निर्देश ध्यान से पढ़ने होंगे।
नया पोर्टल बचाएगा समय
यूपीएससी ने कहा है कि यह नया पोर्टल उम्मीदवारों का काफी समय बचाएगा और आखिरी वक्त की भागदौड़ से राहत दिलाएगा। अब जो भी परीक्षा में आवेदन करना चाहेंगे उनके लिए हर प्रोफाइल पर और होमपेज पर साफ निर्देश दिए गए हैं कि एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरना है और दस्तावेज कैसे अपलोड करने हैं। इस बदलाव से ऑनलाइन प्रक्रिया आसान हो जाएगी और उम्मीदवारों को फॉर्म भरने में कोई परेशानी नहीं होगी।
नए पोर्टल का कब से होगा इस्तेमाल
यूपीएससी ने बताया है कि यह नया पोर्टल 28 मई यानी आज से शुरू हो गया है। इसके जरिए CDS परीक्षा द्वितीय 2025 और NDA तथा NA-II के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। यानी अगर आप इन परीक्षाओं में आवेदन करना चाहते हैं तो अब आपको पुराने पोर्टल की जगह नए पोर्टल का इस्तेमाल करना होगा। इससे साफ है कि सभी उम्मीदवारों को अब नई प्रक्रिया को अपनाना जरूरी है।
आधार कार्ड का सुझाव
यूपीएससी ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि सभी आवेदन में एक ही पहचान पत्र का इस्तेमाल करें और इसके लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा रहेगा। इससे आपकी पहचान का सत्यापन आसान होगा और सभी विवरणों की जांच सरल और सहज तरीके से की जा सकेगी। इसके साथ ही सभी परीक्षाओं के लिए आपका एक स्थायी और सामान्य रिकॉर्ड बना रहेगा जिससे भविष्य में भी सुविधा होगी।
एप्लीकेशन के चार हिस्से
यूपीएससी ने कहा है कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को चार हिस्सों में बांटा गया है। ये चार कार्ड के रूप में होमपेज पर उपलब्ध होंगे जिनमें से तीन कार्ड अकाउंट बनाने रजिस्ट्रेशन करने और एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए होंगे। चौथे कार्ड में परीक्षा से जुड़ी नोटिस एप्लीकेशन और आवेदन की स्थिति जैसी जानकारियां मिलेंगी। खास बात यह है कि उम्मीदवार पहले तीन हिस्से कभी भी भर सकते हैं ताकि परीक्षा के समय सीधा आवेदन किया जा सके और समय की बचत हो सके। इससे अंतिम समय की जल्दबाजी से छुटकारा मिलेगा।