Panchayat वेब सीरीज का चौथा सीजन लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Amazon Prime Video पर रिलीज हो चुका है। जितनी गहराई इस सीरीज की कहानी में है उतना ही उत्साह इसके दर्शकों में देखने को मिल रहा है। ग्रामीण भारत की सरलता और व्यंग्य से भरपूर यह सीरीज एक बार फिर लोगों के दिलों में जगह बना रही है। लेकिन परेशानी तब आती है जब इसे देखने के लिए Amazon Prime की पेड सदस्यता लेनी पड़ती है। हालांकि अब टेलिकॉम कंपनियां एक तोहफा लेकर आई हैं जिससे आप यह सीरीज फ्री में देख सकते हैं।
Airtel अपने ग्राहकों को कुछ खास रिचार्ज प्लान्स के साथ Amazon Prime की फ्री सदस्यता दे रहा है। उदाहरण के लिए Airtel का ₹1,199 वाला प्रीपेड प्लान 84 दिनों के लिए 2.5GB डेली डेटा और पूरी Amazon Prime एक्सेस देता है। वहीं ₹838 के प्लान में 56 दिनों के लिए 3GB डेटा प्रतिदिन और Prime Lite का एक्सेस दिया जाता है। यही नहीं Airtel ब्रॉडबैंड यूजर्स को भी यह सुविधा मिल रही है। ₹999 से शुरू होने वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 200 Mbps की स्पीड के साथ छह महीने की Amazon Prime और Disney+ Hotstar की फ्री सदस्यता भी मिलती है।
Jio यूजर्स को भी मिल रही फ्री सुविधा
Reliance Jio के JioFiber ब्रॉडबैंड ग्राहक भी Amazon Prime की फ्री सदस्यता का लाभ उठा सकते हैं। ₹1,299 का प्लान जिसमें 100 Mbps की स्पीड मिलती है और ₹2,499 का प्लान जिसमें 200 Mbps की स्पीड मिलती है, दोनों में Amazon Prime फ्री शामिल है। इसके अलावा ₹3,999 और ₹8,499 के हाई-स्पीड 1 Gbps प्लान्स में भी यह सुविधा मिलती है। अगर आप मोबाइल यूजर हैं तो ₹1,029 के प्रीपेड प्लान में Amazon Prime Lite की फ्री सुविधा मिलती है जो पंचायत सीरीज देखने के लिए पर्याप्त है।
Vodafone Idea (Vi) यूजर्स के लिए भी बढ़िया ऑफर
Vi यानी Vodafone Idea भी अपने ग्राहकों को इस मनोरंजन से भरपूर सीरीज तक फ्री पहुंच दे रहा है। Vi का ₹3,799 वाला प्लान 365 दिनों के लिए 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और छह महीने की Amazon Prime सदस्यता देता है। वहीं ₹996 का प्लान 84 दिनों के लिए यही सुविधाएं प्रदान करता है। यह दोनों ही प्लान्स उन लोगों के लिए उपयोगी हैं जो बिना अतिरिक्त खर्च किए पंचायत जैसे शानदार कंटेंट का मजा लेना चाहते हैं।
अब बिना सब्सक्रिप्शन टेंशन के देखिए पंचायत
अगर आपके पास Airtel, Jio या Vi की सिम या ब्रॉडबैंड सुविधा है तो अब Amazon Prime के लिए अलग से सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है। बस अपना रिचार्ज प्लान सही चुनिए और पंचायत सीजन 4 की मजेदार कहानी का फ्री में आनंद लीजिए। जहां एक ओर सरकार OTT पर कंट्रोल की बात करती है वहीं दूसरी ओर टेलिकॉम कंपनियां दर्शकों के मनोरंजन का रास्ता आसान कर रही हैं।