HomeMost Popularआज मनाया जायेगा बरेली मण्डल कार्यलय पर बहन कुँवारी मायाबती का...

आज मनाया जायेगा बरेली मण्डल कार्यलय पर बहन कुँवारी मायाबती का जन्म दिन आज से भरेगा हाथी 2024 की अपनी हुँकार

एक दशक से हाशिए पर पड़ी बसपा यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री पार्टी सुप्रीमो मायावती का 67 वां जन्मदिन रविवार को जनकल्याणकारी दिवस के रूप मे म़नायेगी ।प्रदेश के 75 जिलों के साथ बरेली के पीलीभीत बाईपास स्थित बसपा के मंडल कार्यालय पर आयोजित होने बाले कार्यक्रम मे संगठन के पदाधिकारी बसपा अध्यक्ष मायावती के मुख्यमंत्रित्व काल मे हुए कार्यों की चर्चा के बसपा की नीतियों व विचारधारा को लेकर अपने विचार रखेंगे।इसके अलावा मायावती के जन्मदिन के मौके पर बसपा मिशन 2024 को लेकर अपना सियासी रोडमैप और रणनीति भी तैयार करेगी।पिछले एक दशक से सियासत के हाशिए पर पड़ी बसपा के लिए मायावती का जन्मदिन दलितों और पिछडो़ नया जोश पैदा करने वाला साबित हो,इसके लिए पार्टी पूरी तैयारी मे जुटी है।मंडल कोआर्डिनेटर सूरज सिंह ने बताया कि बसपा मुखिया के 67 वें जन्मदिन पर बरेली के बसपा कार्यालय मे केक काटा जायेगा और आगे के रोडमैप को लेकर चर्चा होगी

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular