Homeमध्य प्रदेशक्षेत्र में चल रही मंडई है हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा:- गौरवसिंह...

क्षेत्र में चल रही मंडई है हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा:- गौरवसिंह पारधी

क्षेत्र में चल रही मंडई है हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा:- गौरवसिंह पारधी

अतरी,खरपड़िया,भाजियादंड, सुकड़ीघाट, हेटी में अयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित हुए भाजपा नेता पारधी

दीपावली पर्व के बाद से ही क्षेत्र में मंडई मेलों का दौर प्रारंभ हो जाता है और इस दौरान क्षेत्र में मनोरंजन के दृष्टि से विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन कराया जाता है इसी कड़ी में बीती रात क्षेत्र के ग्राम हेटी पंचायत के पुलपुट्टा में मंडई समिति द्वारा दुय्यम सायरी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि गौरव सिंह पारधी जिला उपाध्यक्ष भाजपा बालाघाट उपस्थित रहे साथ ही युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कटंगी प्रियांश राऊत,शुभम पटले, टिंकल बाघमारे, सरपंच विज्ज भाऊ सोनवाने, तिरोडी मंडल महामंत्री भाजपा विश्वेश्वर सोनवाने,तुलशीदस धुर्वे,हीराचंद तुरामकर जनपद सदस्य छतेरा एवं समस्त आयोजन समिति के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे तो वही ग्राम खरपडिया में मंडई समिति द्वारा आर्केस्ट्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि गौरव सिंह पारधी जिला उपाध्यक्ष भाजपा बालाघाट उपस्थित रहे साथ ही युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कटंगी प्रियांश राऊत, ट्विंकल वाघमारे, शुभम पटले ग्राम सरपंच इंद्रपाल पटले ,उपसरपंच रूबिया खान ,याकूब खान ,रवि बोरकर, आदिल खान, रमेश पुष्पतोड़े पूर्व सरपंच ,महेश पुष्पतोड़े एवं समस्त आयोजन समिति के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। ग्राम सुकडीघाट मे मंडई समिति नवनिर्माण युवा सेना सुकड़ी घाट के तत्वधान में जय साईं कृपा आर्केस्ट्रा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि गौरव सिंह पारधी जिला उपाध्यक्ष भाजपा बालाघाट उपस्थित रहे साथ ही युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कटंगी प्रियांश राऊत,ट्विंकल वाघमारे, शुभम पटले, गुडरुघाट सरपंच दिलीप बिसेन, टेकाडिघाट सरपंच रेखा युवराज पटले, साहिल घरडे, प्रसात बोरकर,प्रकाश मेश्राम, प्रतीक मेश्राम, संजय शेण्डे, विमेश जगने ,दुर्गेश कोहरे ,आदर्श मेश्राम, विनोद गजने, विजय राउत एवं समस्त आयोजन समिति के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
ग्राम अतरी में श्री साईं मंडी समिति अतरी के द्वारा मंडई के उपलक्ष में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि गौरव सिंह पारधी जिला उपाध्यक्ष भाजपा बालाघाट उपस्थित रहे साथ ही युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कटंगी प्रियांश राऊत,ट्विंकल वाघमारे, शुभम पटले, अशोक बिसेन, रोहित ठाकुर ,प्रशांत भिमटे,हुकुमचंद भलावी, शैलेंद्र भालेकर, राजेश कुरवेती, विकास मानकर, मनोज मानकर, विजय कोहरे, सूर्यपाल राउत, विशाल कोहरे, एवं समस्त आयोजन समिति के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। ग्राम भजियादंड में मड़ई समिति द्वारा दुय्यम शायरी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि गौरव सिंह पारधी जिला उपाध्यक्ष भाजपा बालाघाट उपस्थित रहे साथ ही युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कटंगी प्रियांश राऊत शुभम पटले टिंकल बाघमारे, सरपंच मुलेद उईके, जनपद सदस्य खुशबू गिरीश बिसेन ,ज्ञानेंद्र टेभरे, दुर्गा प्रसाद पटले, लखनलाल रहागडाले, दशाराम चौधरी, देवेंद्र कुमरे,आलोक लांजेवर, देवेंद्र मोरकुरे, रमेश चौधरी, पुरुषोत्तम मेश्राम , दीनदयाल भगत, धनेंद्र चौधरी, शिशुपाल चचाने एवं समस्त आयोजन समिति के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
इस दौरान श्री पारधी ने संबोधित करते हुए कहा कि जो क्षेत्र में मंडई चल रही है वह हमारे पूर्वजों के जमाने से ही हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा है,और इन आयोजनों के बहाने हमारा आपसी समन्वय बना रहता है ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular