HomeMost Popularगालीबाज इंस्पेक्टर मिश्रिख* *कोतवाली में तैनात* *अवधराज सेन्गर मिश्रिख कोतवाली में...

गालीबाज इंस्पेक्टर मिश्रिख* *कोतवाली में तैनात* *अवधराज सेन्गर मिश्रिख कोतवाली में इंस्पेक्टर का अमानवीय चेहरा आया सामने महर्षि दधीचि मिश्रिख की पावन नगरी में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात अवधराज सेंगर

सीतापुर
उत्तर प्रदेश
सनसनीखेज खबर

*गालीबाज इंस्पेक्टर मिश्रिख* *कोतवाली में तैनात* *अवधराज सेन्गर*

एंकर

मिश्रिख कोतवाली में इंस्पेक्टर का अमानवीय चेहरा आया सामने महर्षि दधीचि मिश्रिख की पावन नगरी में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात अवधराज सेंगर
का महिलाओं के प्रति व्यवहार दुर्भाग्य पूर्ण है आप वीडियो मे साफ देख सकते है कि इंस्पेक्टर महिलाओं का अपमान करता दिखाई दे रहा है त्रेतायुग का रावण और अवधराज सेन्गर दोनो का महिलाओं के प्रति व्यवहार एक जैसा है
लोग आज भी विजयदशमी दशहरा के दिन रावण का पुतला दहन करते है क्योंकि उसने सीता माता का हरण कर महिला समाज का अपमान किया था
लेकिन आज कलयुग का रावण अवधराज सेन्गर महिलाओं का मिश्रिख कोतवाली में बैठकर बेखौफ खुले आम भद्दी भद्दी गालियां देकर अपमान कर रहा है
सूबे के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ की सरकार महिलाओं के सम्मान को लेकर प्रतिबद्ध है वहीं दूसरी तरफ मिश्रिख कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर अवध राज सेन्गर की महिलाओं के प्रति नकारात्मक सोच जो समाज के लिये घातक है इसको न भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का डर और ना सूबे के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ का डर है सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर मे पता लग रहा है कि अवध राज सेन्गर को उच्च अधिकारियों का आशीर्वाद प्राप्त है इसलिए बेखौफ होकर सरकारी सम्पत्ति पर बैठकर और सरकार के द्वारा इंस्पेक्टर के पद पर तैनात होकर महिलाओं को भद्दी भद्दी गालियां देकर सम्मानित कर रहा है
महर्षि दधीचि की पावन नगरी है जो धर्म के लिये प्रतिबद्ध है जहां पर अठ्ठासी हजार ऋषियों ने तप कर के इस भूमि को पवित्र किया वहीं पर सम्बैधानिक पर तैनात होकर अवध राज सेन्गर फरियाद लेकर आई महिलाओं को भद्दी भद्दी गालियां देकर महिलाओं के अपमान के साथ साथ महर्षि दधीचि की पवित्र भूमि को भी धूमिल कर रहा है
अब देखना यह होगा इस गाली बाज इंस्पेक्टर के ऊपर उच्च अधिकारियों के द्वारा कौन सी कार्यवाही की होती है
मेरी अगली खबर उच्च अधिकारियों के रवैए पर निर्भर करेगी

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular