डेविड ने 12 वी में 93.3 और कु जिज्ञासा ने 10 वी में जिले में टॉप टेन में दूसरा स्थान
गोरेघाट तिरोड़ी
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित 10वी और 12वी परीक्षा 2024 का परिक्षा परिणाम दिनांक 24/04/2024 को दोपहर 4 बजे घोषित किया गया जिसमे विकास खंड कटंगी के संकुल महकेपार के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल गोरेघाट की छात्रा कक्षा 10 वी के जिले में प्रवीण्य सूची के टॉप टेन में दूसरा नंबर पर कु जिज्ञासा उचबगले पिता भारत उचबगले माता मीना उचबगले की पुत्री ने स्थान प्राप्त कर डहरवाल कलार समाज एवम गांव तथा स्कूल का नाम रोशन किया है पिता किसानी करते है और माता आशा कार्यकर्ता है l
गौरतलब है की पिछले साल जिज्ञासा की बड़ी बहन कु कोमल उचबगले का चयन नीट की परीक्षा के माध्यम से सरकारी कॉलेज मिला था जिसने घर में ही ऑनलाइन क्लास के माध्यम से एमबीबीएस के कालेज में चयन हुआ था । तथा दूसरे नंबर की बहन कु वंशिका ने शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल गोरेघाट में प्रथम स्थान प्राप्त कर मुख्य मंत्री द्वारा स्कूटी हासिल की थी। तीनों बेटियो ने अपने परिवार का नाम रोशन किया है l
कक्षा 12वी में डेविड समरगडे पिता घनश्याम समरगढ़े माता मीना समरगडे जो आंगनवाड़ी में पदस्थ है जिसने शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल गोरेघाट में 93.3 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। दोनो बच्चो ने डहरवाल कलार समाज का नाम तथा स्कूल का नाम रोशन किया है समस्त डहरवाल कलार समाज की ओर से दोनो बच्चो को बधाई दी एवम दोनो बच्चो पर गर्व कर रहा है दोनो बच्चो ने इसका श्रेय अपने माता पिता एवम शिक्षक शिक्षिकाओं को दिया है हम सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल गोरेघाट में प्रत्येक वर्ष कक्षा 10 वी एवम् कक्षा 12 में बच्चे अवल आ रहे है जबकि वर्तमान में इस स्कूल में रेगुलर शिक्षक एक ही है और अतिथि शिक्षकों के सहयोग से यह संभव हो पाया है ग्रामीणों ने मांग की है की जल्द से जल्द इस स्कूल में अधिक से अधिक शिक्षक भेजे ताकि और भी बच्चो का भविष्य बन सके।