पशु आवारा पाए गए तो मालिकों पर होगी दंडात्मक कार्यवाही
कलेक्टर के सीएमओ को निर्देश
बालाघाट 17 अगस्त 24:-
नवागत कलेक्टर श्री मृणाल मीणा ने आवारा पशुओं को लेकर लापरवाही बरतने वाले मालिको पर दंडात्मक कार्यवाही के सीएमओ को निर्देश जारी किए है। नपा द्वारा सड़कों पर आवारा घुमने वाले पशुओं को लेकर निरंतर कार्यवाही की जाती है। किंतु पशु मालिक अपनी लापरवाही बरतने में कोई कसर नही छोड़ते। मवेशियों को खुला छोड़ देते है। जिसकी इन्हें कई बार समझाईश दी गई एवं जुर्माना कार्यवाही भी सुनिश्चित की गई है। लेकिन अब नपा प्रशासन सख्ती के साथ कार्यवाही करने जा रहा है। सीएमओ निशांत श्रीवास्तव ने नपा कर्मियों को निर्देश दिये है कि आवारा पशुओं को गौशाला पहुंचाया जाएगा। साथ ही विधिक सहायता लेकर मालिकों की पहचान कर उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर में आवारा घुमने वाले पशुओं को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें मुनादी करवाई गई है कि कोई भी पशु मालिक अपने पशुओं को सड़कों पर ना छोड़ें अपने घरों में रखे। क्योंकि पशुओं की वजह से दुर्घटनाएं होने की संभावना होती है और पशु भी गंभीर रूप से घायल हो जाते है जिससे उनकी मृत्यु भी हो जाती है। ऐसी परिस्थिति में अब नगर पालिका प्रशासन पशु पालकों पर नजरें रखे हुये है और पशुओं को गौशाला भेजने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है।
सीएमओ श्री श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान के दौरान बीते दिनों में 70 से अधिक पशुओं को नगर की सड़कों से पकड़कर गौशाला भिजवाया गया है। उन्होंने कहा है कि यह अभियान अब निरंतर जारी रहेगा। पशु मालिकों को लापरवाही बरतने पर अब बख्शा नहीं जायेगा। जिस किसी भी मालिक के पशु यहां-वहां आवारा घूमते पाये जाते है तो मालिकों से जुर्माना वसूलने के साथ ही दंडात्मक कार्यवाही भी होगी।