सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट तिरोड़ी/मध्य प्रदेश पुलिस का साइबर अपराधों के प्रति जन-जागरूकता सेफ क्लिक अभियान की 01 फरवरी से शुरुआत हो चुकी है. इस अभियान के तहत 02 फरवरी को तिरोड़ी थाना प्रभारी जयंत मर्सकोले और महकेपार पुलिस चौकी प्रभारी सुरेन्द्र उइके ने महकेपार के बालक छात्रावास पहुंचकर बच्चों को साइबर अपराध की जानकारी दी. सुबह साढ़े 11 बजे थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ छात्रवास पहुंचे. पुलिस ने साइबर अपराधों से बचाव के लिए क्या करें और क्या ना करें. इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी. तिरोड़ी थाना प्रभारी ने बच्चों से कहा कि फोन कॉल के जरिए आपके नाम से फर्जी पार्सल में अवैध सामान जैसे ड्रग्स आदि होने और अन्य अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने के नाम पर डराकर आपको डिजीटल अरेस्ट कर पैसे ऐंठे जा सकते हैं. ऐसे कॉल्स से सावधान रहें. किसी भी प्रकार के लॉटरी, इनाम, कैशबैक, केबीसी लकी ड्रॉ, जॉब, लोन, बीमा आदि के लुभावने ऑफर्स से सावधान रहें. किसी संस्थान/कंपनी के कस्टमर केयर नंबर के लिए उनकी आधिकारिक वेबसाइट्स/एप्स का ही प्रयोग करें. कस्टमर केयर नंबर को गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन पर खोजने से बचें.
ऑनलाइन शॉपिंग के लिए विश्वसनीय और प्रमाणित ई-कॉमर्स वेबसाइट्स एप्स का ही प्रयोग करें. हमेशा सुनिश्चित करें कि आपके नंबर की कॉल्स किसी अन्य अनजान नंबर पर फॉरवर्ड न हों. अपने सभी सोशल मीडिया, मेसेजिंग एप जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स, वॉट्सएप, टेलीग्राम आदि पर 2-स्टेप वेरिफिकेशन विकल्प ऑन रखें, ताकि कोई आपके अकाउंट को हैक न कर सके. अपडेटेड एंटीवायरस सॉफ्टवेयर से अपने सभी डिवाइस को सुरक्षित रखें एवं किसी अनजान ई-मेल/लिंक खोलने से पहले प्रमाणिकता जांच लें. सिम खरीदने के लिए संबंधित कंपनी के आधिकारिक स्टोर पर ही जाएं तथा दुकानदार या स्टोर संचालक को जो भी पहचान संबंधी दस्तावेज दें, उसमें उपयोग का उद्देश्य लिखकर फोटो पर क्रॉस साइन कर दें. संचालक/दुकानदार को एक से ज्यादा बार फिंगर प्रिंट व ओटीपी न दें. सेवानिवृत्त कर्मचारी की पेंशन के संबंध में यदि कोई ट्रेज़री/पेंशन अधिकारी बनकर कॉल करता है तो पहले संबंधित विभाग से कन्फर्म कर लें और ऑनलाइन ठगी होने पर तुंरत 1930 पर कॉल करें.