HomeMost Popularबजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 140 स्थानों पर हनुमान चालीसा का पाठ...

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 140 स्थानों पर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए

आज दिनांक 9 मई को सीतापुर बजरंगदल द्वारा अभितक 140 स्थानों पर हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया । सीतापुर नगर के लालबाग पार्क में हनुमान चालीसा का पाठ भजन गायक अनुराग रोशन व धर्मगुरु आशीष शास्त्री द्वारा गाया गया पाठ का उद्देश्य कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंगदल की तुलना पीएफआई जैसे आतंकी संगठन से की और उसपर सरकार बनने के बाद प्रतिबंध लगाने को कहा है । बजरंगदल द्वारा सम्पूर्ण भारत में देशव्यापी हनुमत शक्ति जागरण के माध्यम से प्रार्थना किया की कांग्रेशियो को हनुमान जी सद्बुद्धि प्रदान करे उनको आतंकी और राष्ट्र भक्त संगठन को पहचानने समझने की शक्ति दे। हनुमान जी मानसिक बीमार कांग्रेशियों की दिमाग को स्वक्ष व निर्मल बनाए ताकि वो आतंकी व राष्ट्र भक्ति संगठन में अंतर दिखे। कार्यक्रम में विपुल सिंह, उत्तम सिंह, संजय श्रीवास्तव ,प्रमोद सिंह, मनीष मिश्रा, अनूप खेतान,देश दीपक त्रिपाठी,कमलेश पांडे, उमेश बॉक्सा, अजय भार्गव, गया प्रसाद, अभिमन्यु हिंदू, अमर पांडे,राजू लाला, आकाश बजरंगी, अभिनव मिश्रा , अनुज धनगर, अरुण सिंह, दीपक, साहिल,बबलू,कंचन आदि सैकड़ों बजरंगी उपस्थित रहे और हनुमान चालीसा का पाठ किया।

 

राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना जिला मीडिया प्रभारी ओपी शुक्ला सीतापुर

जेबीटी आवाज न्यूज़ ओपी शुक्ला लखनऊ मंडल ब्यूरो चीफ सीतापुर

 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular