HomeMost Popularबरेली के कोतवाली देवरनिया क्षेत्र मे दबंगों ने किया ग्राम समाज की...

बरेली के कोतवाली देवरनिया क्षेत्र मे दबंगों ने किया ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा हरीश गंगवार

दबंगों ने किया ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा
हरीश गंगवार
देवरनियाँ। ब्लॉक दमखोदा की ग्राम पंचायत गरगैया में व गाव गनूनगला मे ग्राम प्रधान जोत रहा है सात बीघा ग्राम समाज की जमीन नही बनने दे रहा है पानी की टंकी बताया जाता है जब गाँव मे कोई अधिकारी ग्रामसमाज की जमीन देखने जाते है तो वह अधिकारियो को गुमरहा कर देता है वह दंबग किस्म कर प्रधान है ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है जिस को हटाने के लिए गांव के ही समाजसेवी राजेंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कब्जा हटाने की मांग की है। वही गाव गनूनगला के बी टी सी सदस्य नूर मोहम्म ने भी विरोध किया पर पर दंवग प्रधान के सामने एक न चली

समाजसेवी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि गांव के ही रहने वाले सुरेश कुमार, देश दीपक, भूखन सरन गांव के दबंग व्यक्ति हैं जिन्होंने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है उन्होंने आगे बताया कि देश दीपक ब भुखन सरन बरेली शहर के मोहल्ला मढ़ीनाथ में आलीशान भवन में रहते हैं और गांव में इन्होंने अपने भाई सुरेश कुमार के साथ मिलकर ग्राम समाज की सरकारी भूमि पर कब्जा कर रखा है उन्होंने मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कर दबंगों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular